ETV Bharat / state

मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में संदिग्ध हालत में मिला युवक, लेटर में लिखी थी खुदकुशी करने की बात - मिर्जापुर युवक के पास से मिला लेटर

मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवक संदिग्ध हालत (Youth found in suspicious condition in Mirzapur) में पड़ा था. युवक के पास से एक लेटर भी मिला है. इसमें पैसों के लेनदेन का जिक्र है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:14 AM IST

मिर्जापुर: जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को युवक संदिग्ध हालत (Youth found in suspicious condition in Mirzapur) में पड़ा था. कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक बताई है. युवक के पास से एक लेटर भी बरामद हुआ है.

युवक ने लेटर जिलाधिकारी को लिखा था. लेटर में युवक ने कैसफार कंपनी पर फ्रॉड करने का आरोप लगाया है. और युवक ने जिलाधिकारी को लेटर लिखकर पैसे दिलवाने की गुहार लगाई है. लेटर में लिखा गया है कि जिलाधिकारी महोदय कैसफार वालों से दिलाइये नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा और कटरा पुलिस मेरा मोबाइल लेकर चली गई है, दिलवाने की कृपा करें.

युवक के पास से मिले लेटर का वीडियो

पढ़ें- प्राइवेट बस ने ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत

मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर (Mirzapur Collectorate premises) में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक युवक अचेत अवस्था में मिला. कलेक्टर परिसर के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एंबुलेंस की मदद से अचेत अवस्था में मिले युवक को अस्पताल पहुंचाया. युवक का नाम रंजीत कुमार बिंद है. चील्ह थाना क्षेत्र के चंदेल डड़िया गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा का लिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सरगना समेत दो गिरफ्तार

मिर्जापुर: जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को युवक संदिग्ध हालत (Youth found in suspicious condition in Mirzapur) में पड़ा था. कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक बताई है. युवक के पास से एक लेटर भी बरामद हुआ है.

युवक ने लेटर जिलाधिकारी को लिखा था. लेटर में युवक ने कैसफार कंपनी पर फ्रॉड करने का आरोप लगाया है. और युवक ने जिलाधिकारी को लेटर लिखकर पैसे दिलवाने की गुहार लगाई है. लेटर में लिखा गया है कि जिलाधिकारी महोदय कैसफार वालों से दिलाइये नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा और कटरा पुलिस मेरा मोबाइल लेकर चली गई है, दिलवाने की कृपा करें.

युवक के पास से मिले लेटर का वीडियो

पढ़ें- प्राइवेट बस ने ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत

मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर (Mirzapur Collectorate premises) में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक युवक अचेत अवस्था में मिला. कलेक्टर परिसर के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एंबुलेंस की मदद से अचेत अवस्था में मिले युवक को अस्पताल पहुंचाया. युवक का नाम रंजीत कुमार बिंद है. चील्ह थाना क्षेत्र के चंदेल डड़िया गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा का लिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सरगना समेत दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.