मिर्जापुर : पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश महासचिव अभिषेक चौबे और प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय मिशन कंपाउंड से पैदल ही बाइक को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपकर तेल के बढ़ते दामों को कम करने की मांग की.
![youth congress protest in mirzapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mir-02-oppositiontoexpensivedieselpetrol-visbite-up10113_23012021163342_2301f_02126_537.jpg)
यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह ने कहा कि यह विरोध हमारा पूरे प्रदेश में चल रहा है. यह तब तक चलता रहेगा, जब तक सरकार महंगाई कम नहीं करती है.