ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पैदल ही बाइक को लेकर जिला मुख्यालय पहुंच गए. यहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कर तेल के दामों को कम करने की मांग की.

youth congress protest in mirzapur
मिर्जापुर में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:42 PM IST

मिर्जापुर : पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश महासचिव अभिषेक चौबे और प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय मिशन कंपाउंड से पैदल ही बाइक को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपकर तेल के बढ़ते दामों को कम करने की मांग की.

youth congress protest in mirzapur
यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.
पेट्रोल- डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव अभिषेक चौबे ने कहा कि यह सरकार महंगाई कम करने के लिए बनी थी, मगर तब से लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में इजाफा हो रहा है. जबकि नेपाल हमारे यहां से तेल लेकर सस्ते दामों में बेच रहा है. डीजल-पेट्रोल महंगे होने से आम जनता पर महंगाई का असर देखा जा रहा है.

यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह ने कहा कि यह विरोध हमारा पूरे प्रदेश में चल रहा है. यह तब तक चलता रहेगा, जब तक सरकार महंगाई कम नहीं करती है.

मिर्जापुर : पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश महासचिव अभिषेक चौबे और प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय मिशन कंपाउंड से पैदल ही बाइक को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपकर तेल के बढ़ते दामों को कम करने की मांग की.

youth congress protest in mirzapur
यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.
पेट्रोल- डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव अभिषेक चौबे ने कहा कि यह सरकार महंगाई कम करने के लिए बनी थी, मगर तब से लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में इजाफा हो रहा है. जबकि नेपाल हमारे यहां से तेल लेकर सस्ते दामों में बेच रहा है. डीजल-पेट्रोल महंगे होने से आम जनता पर महंगाई का असर देखा जा रहा है.

यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह ने कहा कि यह विरोध हमारा पूरे प्रदेश में चल रहा है. यह तब तक चलता रहेगा, जब तक सरकार महंगाई कम नहीं करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.