मिर्जापुर : फर्जी आईपीएस बन लोगों के सामने भौकाल बनाना युवक को महंगा पड़ा. स्थानीय लोगों की शिकायत पर फर्जी आईपीएस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे घंटाघर के पास से गिरफ्तार किया गया.
मिर्जापुर थाना कोतवाली शहर अंतर्गत घंटाघर के पास स्थानीय लोगों से फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर भौकाल बना रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चौकी भरुहना में एसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया युवक आयुष उर्फ आकाश श्रीवास्तव अदालाहट का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों के सामने भौकाल बनाता था, जिसको गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ेंः कॉल कर DCP ट्रैफिक को IPS अधिकारी बन दे रहा था धौंस, पकड़े जाने पर निकली हेकड़ी
26 जनवरी को फर्जी आईपीएस पुलिस लाईन परेड ग्राउंड पर अधिकारियों संग भी देखा गया था. पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह आईपीएस की तैयारी कर रहा है. संजय वर्मा ने कहा कि गिरफ्तार युवक की अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन पूछताछ में कभी आईपीएस की तैयारी करना तो कभी खुद को आईपीएस बता रहा है. घंटाघर के स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस ने हिरासत में लिया है. आगे आपराधिक इतिहास और पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है. उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप