मिर्जापुर: जिले के पड़री थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक युवक का अरहर के खेत में शव मिला है. मृतक युवक प्रद्युमन बिंद अपने घर से रात 8 बजे से निकला था. देर रात तक वापस नहीं लौटने पर घर वाले उसकी तलाश में जुट गए. मगर कोई पता नहीं चल सका.
सोमवार की सुबह घर से महज 500 मीटर की दूरी पर प्रद्युम्न का शव अरहर के खेत में देखा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव का लछिमन अपने खेत में पानी भरने के लिए गया हुआ था.
उसने प्रदुम्न कुमार बिंद के शव को देखने के बाद तत्काल उसके परिजनों को सूचित किया. सूचना पर पुलिस बल और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी पहुंचे. उन्होंने मृतक के पिता बलिराम से बात की और घटना की जांच कर शीघ्र ही दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का अश्वासन दिया है.
बताया जा रहा है कि प्रदुम्न कुमार बिंद लगभग 5 साल से उड़ीसा में रहकर कसरहट्टी का काम करता था, जो कि उड़ीसा से 12 जनवरी को अपने घर आया हुआ था. वहीं पुलिस की मानें तो पूरा मामला आशनाई का है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस के हाथ-पांव फूले