ETV Bharat / state

Maa Vindhyavasini Temple पहुंचा नव विवाहित जोड़ा, फिल्मी स्टाइल में पत्नी प्रेमी संग फरार - पत्नी प्रेमी संग फरार विंध्याचल मंदिर

जौनपुर का एक नवविवाहित जोड़ा मां विंध्यवासिनी के दर्शन (Maa Vindhyavasini Temple) को पहुंचा था. यहां पति को झांसा देकर पत्नी फिल्मी स्टाइल में प्रेमी संग बाइक से फरार (wife ran away with lover) हो गई. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गयी.

wife ran away with lover
wife ran away with lover
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 8:58 AM IST

घटना की वीडियो सीसीटीवी में कैद

मिर्जापुर: विवाह के बाद जौनपुर का एक नवविवहित जोड़ा मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचा था. इस दौरान पति को झांसा देकर पत्नी फिल्मी स्टाइल में मंदिर से दर्शन करने के बाद फरार (wife ran away with lover) हो गई. पति ने पत्नी को काफी ढूंढा. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. मंदिर के सीसीटीवी का फुटेज चेक करने के दौरान पत्नी मंदिर से थोड़ी दूर जाकर बाइक पर बैठकर प्रेमी के साथ जाती दिखी. इसके बाद पति ने मामले की शिकायत विंध्याचल पुलिस से की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जौनपुर के रहने वाले शनि शिंह ने बताया कि 10 फरवरी को उसकी शादी आजमगढ़ के एक गांव में अंजली सिंह से हुई थी. शादी के बाद रविवार को पूरा परिवार मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचा था. दर्शन करने के बाद सभी लोग खाना खा रहे थे. इसी दौरान पत्नी ने टायलेट जाने के बहाना किया और उससे 10 रुपये लेकर वाशरूम की ओर चल गयी. थोड़ी देर बाद जब पत्नी नहीं लौटी, तो वह उसे ढूंढने के लिए वाशरूम की ओर गया, लेकिन पत्नी वहां नहीं थी. इसके बाद उसने मंदिर के आस-पास की जगह से लेकर गंगा घाट पर पत्नी की तलाश की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला.

शनि ने बताया कि इसके बाद उसने मंदिर का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया, जिसमें पत्नी मंदिर से थोड़ी दूरी पर लाल कलर की बाइक पर एक युवक के साथ बैठकर जाती दिखी. पीड़ित ने बताया कि विंध्याचल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस पूछताछ में पीड़ित ने पत्नी के प्रेम संबंध में की जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता था. वहीं, विंध्याचल कोतवाली के थाना प्रभारी अतुल राय ने बताया कि एक व्यक्ति ने पत्नी के गुम होने की तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Sambhal Viral Video : संभल में पीएसी के जवानों से दो भाइयों ने की हाथापाई और अभद्रता, वीडियो वायरल

घटना की वीडियो सीसीटीवी में कैद

मिर्जापुर: विवाह के बाद जौनपुर का एक नवविवहित जोड़ा मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचा था. इस दौरान पति को झांसा देकर पत्नी फिल्मी स्टाइल में मंदिर से दर्शन करने के बाद फरार (wife ran away with lover) हो गई. पति ने पत्नी को काफी ढूंढा. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. मंदिर के सीसीटीवी का फुटेज चेक करने के दौरान पत्नी मंदिर से थोड़ी दूर जाकर बाइक पर बैठकर प्रेमी के साथ जाती दिखी. इसके बाद पति ने मामले की शिकायत विंध्याचल पुलिस से की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जौनपुर के रहने वाले शनि शिंह ने बताया कि 10 फरवरी को उसकी शादी आजमगढ़ के एक गांव में अंजली सिंह से हुई थी. शादी के बाद रविवार को पूरा परिवार मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचा था. दर्शन करने के बाद सभी लोग खाना खा रहे थे. इसी दौरान पत्नी ने टायलेट जाने के बहाना किया और उससे 10 रुपये लेकर वाशरूम की ओर चल गयी. थोड़ी देर बाद जब पत्नी नहीं लौटी, तो वह उसे ढूंढने के लिए वाशरूम की ओर गया, लेकिन पत्नी वहां नहीं थी. इसके बाद उसने मंदिर के आस-पास की जगह से लेकर गंगा घाट पर पत्नी की तलाश की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला.

शनि ने बताया कि इसके बाद उसने मंदिर का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया, जिसमें पत्नी मंदिर से थोड़ी दूरी पर लाल कलर की बाइक पर एक युवक के साथ बैठकर जाती दिखी. पीड़ित ने बताया कि विंध्याचल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस पूछताछ में पीड़ित ने पत्नी के प्रेम संबंध में की जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता था. वहीं, विंध्याचल कोतवाली के थाना प्रभारी अतुल राय ने बताया कि एक व्यक्ति ने पत्नी के गुम होने की तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Sambhal Viral Video : संभल में पीएसी के जवानों से दो भाइयों ने की हाथापाई और अभद्रता, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.