मिर्जापुर: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद जनपद मिर्जापुर में भी पंचायत उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव होगा. मतदान 6 जुलाई को होगा और परिणाम 8 जुलाई को आएगा. अधिसूचना जारी होते ही जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है.
उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
- जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी.
- मिर्जापुर में 2 ग्राम प्रधान, 4 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 10 ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ही एक नगर पंचायत के रिक्त पद पर चुनाव होगा.
- अधिसूचना जारी होते ही जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है.
- ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम सदस्यों के लिए नामांकन 26 जून को जमा होंगे.
- 27 को नामांकन की जांच होगी और 28 को नाम वापसी की जाएगी.
- इसके बाद चिन्ह का आवंटन 28 जून, मतदान 6 जुलाई को व मतगणना 8 जुलाई को होगी.
कछवा के एक पद के लिए 13 जुलाई को होगा मतदान
- वहीं नगर पंचायत कछवा के एक पद के लिए नामांकन 26 जून, नामांकन पत्रों की जांच 27 जून और नामांकन वापसी 29 जून को होगी.
- चिन्ह का आवंटन 30 जून को होगा.
- इसके लिए 13 जुलाई को मतदान होगा और 15 जुलाई को मतगणना की जाएगी.
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. अधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव में अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उपचुनाव गंभीरता से लें. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र कराने के लिए अधिकारी ड्यूटी में लग गए हैं. पुलिस भी लगा दिया गएहैं.
अनुराग पटेल, जिला निर्वाचन अधिकारी, मिर्जापुर