ETV Bharat / state

मिर्जापुर: विंध्यवासिनी के दरबार में अब फ्री में मिलेगा भोग का प्रसाद - मिर्ज़ापुर समाचार

विश्व प्रशिद्ध विंध्याचल विंध्यवासिनी के दरबार में आज से प्रसाद वितरण का शुरुआत विंध्याचल मंडल के कमिश्नर ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर किया.

श्रृंगार करते हुए पुजारी
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः विंध्याचल विंध्यवासिनी के दरबार में आने वाले भक्तों को दोपहर और सायंकाल आरती के बाद बुधवार से मां विंध्यवासिनी भोग प्रसाद वितरण का शुरुआत विंध्याचल मंडल के कमिश्नर ने आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर किया जबकि दोपहरऔर सायंकाल आरती के बाद धाम के परिसर में ही प्रसाद वितरण किया जायेगा.

श्रृंगार करते हुए पुजारी

प्रसाद वितरण की गई शुरुआत-

  • आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी की प्रतिदिन चार बार आरती और श्रृंगार होता है.
  • चारों श्रृंगार का अलग-अलग स्वरूप होता है
  • कोलकाता के एक भक्त के सहयोग से कमिश्नर ने प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया.
  • दोपहर और सायंकाल आरती के बाद धाम के परिसर में ही प्रसाद वितरण किया जाएगा.
  • दूरदराज से आए श्रद्धालु मां का लगा हुआ भोग भी प्रसाद के रूप में ले जाएंगे.

भक्तों को दोपहर और सायंकाल आरती के बाद भोग निःशुल्क वितरित किया जायेगा और यह आज से अनवरत किया जाएगा.

श्रृंगारिया शेखर शरण , विंध्याचल मंदिर

मिर्जापुरः विंध्याचल विंध्यवासिनी के दरबार में आने वाले भक्तों को दोपहर और सायंकाल आरती के बाद बुधवार से मां विंध्यवासिनी भोग प्रसाद वितरण का शुरुआत विंध्याचल मंडल के कमिश्नर ने आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर किया जबकि दोपहरऔर सायंकाल आरती के बाद धाम के परिसर में ही प्रसाद वितरण किया जायेगा.

श्रृंगार करते हुए पुजारी

प्रसाद वितरण की गई शुरुआत-

  • आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी की प्रतिदिन चार बार आरती और श्रृंगार होता है.
  • चारों श्रृंगार का अलग-अलग स्वरूप होता है
  • कोलकाता के एक भक्त के सहयोग से कमिश्नर ने प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया.
  • दोपहर और सायंकाल आरती के बाद धाम के परिसर में ही प्रसाद वितरण किया जाएगा.
  • दूरदराज से आए श्रद्धालु मां का लगा हुआ भोग भी प्रसाद के रूप में ले जाएंगे.

भक्तों को दोपहर और सायंकाल आरती के बाद भोग निःशुल्क वितरित किया जायेगा और यह आज से अनवरत किया जाएगा.

श्रृंगारिया शेखर शरण , विंध्याचल मंदिर

Intro:विश्व प्रशिद्ध विंध्याचल विंध्यवासिनी के दरबार में आने वाले भक्तों को दोपहर और सायंकाल आरती के बाद आज से मां विंध्यवासिनी भोग प्रसाद वितरण का किया गया शुरुआत विंध्याचल मंडल के कमिश्नर आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर किया शुरुआतBody:आदिशक्ति विन्ध्याचल धाम में निःशुल्क भोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विन्ध्याचल मण्डल के कमिश्नर ने किया । माता के धाम में आने वाले भक्तों को दोपहर और सायंकाल आरती के बाद धाम परिसर में ही दिया जायेगा ।आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी की प्रतिदिन चार आरती और भोग लगाया जाता है । कोलकाता के एक भक्त के सहयोग से विन्ध्याचल मण्डल के कमिश्नर ने भोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तों को प्रसाद वितरण करके किया । कहा कि यह एक नेक काम है , जिसमें शामिल होने का सौभाग्य मुझे भी मिला ।
प्रतिदिन भोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम की व्यवस्था सम्हालने वाले श्रृंगारिया शेखर शरण ने कहा कि भक्तों को दोपहर और सायंकाल आरती के बाद भोग निःशुल्क वितरित किया जायेगा ।यह आज से अनवरत किया जाएगा


Bite-आनंद कुमार सिंह, कमिश्नर, विन्ध्याचल मण्डल

Bite-शेखर शरण श्रृंगारिया, विन्ध्याचल धामConclusion:हम आपको बता दें मां का आरती और श्रृंगार 4 बार होता है चारों आरती श्रृंगार का का अलग स्वरूप होता है। अब दोपहर और शाम के आरती के बाद आए हुए श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा अब दूरदराज से आए श्रद्धालु प्रसाद के साथ मां का लगा हुआ भोग भी प्रसाद के रूप में ले जायेंगे

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.