मिर्जापुर: नक्सल प्रभावित हलिया विकास खण्ड के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने हलिया विकास खण्ड प्रमुख सुरेश दूबे पर भूमि, राशन और आवास घोटाले का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- आरोप है कि आवास की सूची में उनका नाम है और दूसरे के खाते में रुपया डालकर भारी तादाद में पैसों का गबन किया गया है.
- जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर न्याय करने की मांग की है.
- आवास, जमीन और सरकारी अनाज न बंटवाने का आरोप मुड़पेली और गजरिया गांव के लोगों ने लगाया है.
सूची के आधार पर हमारे नाम का आवास है, लेकिन खाता दूसरा लगाकर हमारे नाम का पैसा गमन कर लिया है.
गोविंद, ग्रामीणआवास घोटाला जांच में सत्य पाया गया था, उसमें एफआईआर दर्ज है. एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित करने का आदेश दिया, जिसमें पीडी डीआरडीए आवास, जिलापूर्ति अधिकारी राशन एवं एसडीएम जमीन सम्बन्धित घोटालों की जांच करके एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगे. रिपोर्ट केआधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
अनुराग पटेल, जिलाधिकारी