मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान विक्टोरिया काल के चांदी के सिक्के मिलने से हड़कंप मच गया. बंटवारे को लेकर लोगों में झड़प होने लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने सिक्के अपने कब्जे में ले लिए.
सिक्के लेने की होड़
चुनार कोतवाली क्षेत्र के सोनपुर गांव में गुरुवार को मोती लाल अपने खेत में जेसीबी से टीले से मिट्टी निकलवा रहे थे. उसी दौरान मिट्टी के घड़े में विक्टोरिया समय के सिक्के दिखाई दिए. सिक्का देखते ही जेसीबी चालक ने खुदाई करना बंद कर दिया. काम बंद होते ही जमीन मालिक मौके पर पहुंच गए. सिक्के को लेकर आपस में झड़प होने लगी और बात क्षेत्र में फैल गई.
जिला प्रशासन ने लिए
इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरी रात ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव में रही. दूसरे दिन शुक्रवार को उप जिलाधिकारी जंगबहादुर यादव ने दल बल के साथ पहुंचकर सिक्के जब्त कर लिए.
प्राप्त हुए 7 सिक्के
बताया जाता है कि सभी सिक्के साल 1862, 1877, 1878, 1900, और साल 1904, 1905 के हैं. मौके से प्राप्त सभी 7 सिक्कों को उपजिलाधिकारी ने अपने कब्जे में लेने के साथ ही कुछ सिक्के जिन्हें ग्रामीण ले गए हैं. इस बात की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
दादी के होंगे सिक्के
जमीन मालिक मोतीलाल का कहना है कि उनकी दादी लखवंती देवी का किसी समय यहां मकान हुआ करता था. जो 1936 के गंगा नदी में आई बाढ़ के दौरान पूरा मकान बह गया था. उसी दौरान दादी का निधन भी हो गया था. संभवत: यह सिक्के दादी के होंगे.