ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान में सो रहे वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या - वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या

मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरा-शीतलाधाम मार्ग पर एक अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस गिरकर सिर में चोट लगने से मौत होने की बात कह रही है तो परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस की तफ्तीश जारी है.

वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या
वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:03 PM IST

मिर्जापुर: निर्माणाधीन मकान में सो रहे अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस गिरकर सिर में चोट लगने से मौत होने की बात कह रही है. घटना जिले के चुनार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरा-शीतलाधाम मार्ग पर पानी टंकी के पास सड़क किनारे रामसूरत का निर्माणाधीन मकान है. उसका परिवार मुजाहिदपुर गांव में रहता है. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात रामसूरत मुजाहिदपुर से भोजन करके सोने के लिए निर्माणाधीन मकान पर आया था. शनिवार सुबह जब रामसूरत घर नहीं लौटा तो बेटा निर्माणाधीन मकान पर आया. चारपाई पर रामसूरत का खून से लथपथ शव पड़ा था.मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. उसके गले के पास भी कटे का निशान था. पिता की हत्या देखकर बेटा सन्न रह गया. देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल निरक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


दरअसल, मुजाहिदपुर ढेल हनिया में रामसूरत की मां चंपा देवी को अपने मायके में जमीन मिली थी. चंपा की मां ने बेटी को अपनी संपत्ति वसीयत की थी. पिछले 20 वर्षों से रामसूरत अपनी मां के साथ सपरिवार अपने ननिहाल में ही रहता था. जबकि वह जक्खिनी वाराणसी का रहने वाला था. मृतक का एक बेटा है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बहुत सौम्य स्वभाव का था, खेती-मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता था.

वहीं, चुनार प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया गिरने से सिर में चोट लगने से मौत प्रतीत हो रही है. मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा. परिजन के तहरीर पर मामले की जांच की जाएगी.


मिर्जापुर: निर्माणाधीन मकान में सो रहे अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस गिरकर सिर में चोट लगने से मौत होने की बात कह रही है. घटना जिले के चुनार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरा-शीतलाधाम मार्ग पर पानी टंकी के पास सड़क किनारे रामसूरत का निर्माणाधीन मकान है. उसका परिवार मुजाहिदपुर गांव में रहता है. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात रामसूरत मुजाहिदपुर से भोजन करके सोने के लिए निर्माणाधीन मकान पर आया था. शनिवार सुबह जब रामसूरत घर नहीं लौटा तो बेटा निर्माणाधीन मकान पर आया. चारपाई पर रामसूरत का खून से लथपथ शव पड़ा था.मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. उसके गले के पास भी कटे का निशान था. पिता की हत्या देखकर बेटा सन्न रह गया. देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल निरक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


दरअसल, मुजाहिदपुर ढेल हनिया में रामसूरत की मां चंपा देवी को अपने मायके में जमीन मिली थी. चंपा की मां ने बेटी को अपनी संपत्ति वसीयत की थी. पिछले 20 वर्षों से रामसूरत अपनी मां के साथ सपरिवार अपने ननिहाल में ही रहता था. जबकि वह जक्खिनी वाराणसी का रहने वाला था. मृतक का एक बेटा है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बहुत सौम्य स्वभाव का था, खेती-मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता था.

वहीं, चुनार प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया गिरने से सिर में चोट लगने से मौत प्रतीत हो रही है. मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा. परिजन के तहरीर पर मामले की जांच की जाएगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.