ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा - मिर्जापुर में सांसद अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों का दर्द जाना और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौराकर पीडितों से ली जानकारी
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:52 PM IST

मिर्जापुर: गंगा पिछले दो दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा की सहायक नदियां भी उफान पर हैं. जिले के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में है. जिले के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने अधिकारियों को सही सर्वे करने और बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा के बढ़ रहे पानी को देखते हुए लोगों से राहत शिविरों में जाने के लिए कहा गया है.

बता दें कि जिले की तहसील सदर के छानबे, कोन, सिटी, मझवां और चुनार के सीखड़ नारायणपुर बाढ़ प्रभावित हैं. गंगा का पानी इन गांवों के लिए मुसीबत बन गया है. इन ब्लॉकों के सैकड़ों गांवो में घुसे पानी से फसलें चौपट हो गई हैं. लगातार गंगा के जलस्तर में बाढ़ के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ रही हैं. चारों तरफ पानी से घिरे मकान में फंसे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. जिले के कई गांवों में आवागमन बंद हो गया है. सड़क मार्ग से कटे गांवो मे राहत के लिए नाव और मोटर बोट लगाई गई है.

केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

इन बाढ़ से घिरे लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सदर एसडीएम चंद्र भानु (Sadar SDM Chandra Bhanu)ने लोगों से राहत शिविरों में शरण लेने को कहा है. जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत के लिए खाद्यान किट का वितरण कर रहा है.

जनपद में आई बाढ़ के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) ने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. केंद्रीय मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ जायजा ले रही हैं. उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर बाढ़ के बारे में भी जानकारी ली हैं. पिछले तीन दिनों से केंद्रीय मंत्री बाढ़ इलाकों का लगातार जायजा ले रही हैं. सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने सदर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया. उन्होंने बिरोही हरगड़ के साथ 12 से अधिक गांवों का दौरा किया. इसके बाद चुनार तहसील के नारायणपुर ब्लाक के गांव का दौरा किया है. साथ में मौजूद अधिकारियों को फसलों का सही सर्वे कराने और मकानों के नुकसान की जानकारी के लिए कहा है.


यह भी पढ़ें-BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोले, निकाय और लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत सीटें जीतेंगे


जिला प्रशासन के मुताबिक सदर तहसील के 102 गांवों और चुनार तहसील के 106 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. यहां गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. मिर्जापुर में खतरे का निशान 77.724 मीटर है. गंगा वर्तमान में 78.03 मीटर पर बह रहीं हैं.

यह भी पढ़ें-नए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के सामने होंगी यह चुनौतियां

मिर्जापुर: गंगा पिछले दो दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा की सहायक नदियां भी उफान पर हैं. जिले के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में है. जिले के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने अधिकारियों को सही सर्वे करने और बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा के बढ़ रहे पानी को देखते हुए लोगों से राहत शिविरों में जाने के लिए कहा गया है.

बता दें कि जिले की तहसील सदर के छानबे, कोन, सिटी, मझवां और चुनार के सीखड़ नारायणपुर बाढ़ प्रभावित हैं. गंगा का पानी इन गांवों के लिए मुसीबत बन गया है. इन ब्लॉकों के सैकड़ों गांवो में घुसे पानी से फसलें चौपट हो गई हैं. लगातार गंगा के जलस्तर में बाढ़ के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ रही हैं. चारों तरफ पानी से घिरे मकान में फंसे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. जिले के कई गांवों में आवागमन बंद हो गया है. सड़क मार्ग से कटे गांवो मे राहत के लिए नाव और मोटर बोट लगाई गई है.

केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

इन बाढ़ से घिरे लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सदर एसडीएम चंद्र भानु (Sadar SDM Chandra Bhanu)ने लोगों से राहत शिविरों में शरण लेने को कहा है. जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत के लिए खाद्यान किट का वितरण कर रहा है.

जनपद में आई बाढ़ के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) ने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. केंद्रीय मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ जायजा ले रही हैं. उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर बाढ़ के बारे में भी जानकारी ली हैं. पिछले तीन दिनों से केंद्रीय मंत्री बाढ़ इलाकों का लगातार जायजा ले रही हैं. सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने सदर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया. उन्होंने बिरोही हरगड़ के साथ 12 से अधिक गांवों का दौरा किया. इसके बाद चुनार तहसील के नारायणपुर ब्लाक के गांव का दौरा किया है. साथ में मौजूद अधिकारियों को फसलों का सही सर्वे कराने और मकानों के नुकसान की जानकारी के लिए कहा है.


यह भी पढ़ें-BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोले, निकाय और लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत सीटें जीतेंगे


जिला प्रशासन के मुताबिक सदर तहसील के 102 गांवों और चुनार तहसील के 106 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. यहां गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. मिर्जापुर में खतरे का निशान 77.724 मीटर है. गंगा वर्तमान में 78.03 मीटर पर बह रहीं हैं.

यह भी पढ़ें-नए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के सामने होंगी यह चुनौतियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.