मिर्जापुर: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-7 पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
जानें पूरा मामला
मामला देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अहमलपुर के पास नेशनल हाइवे-7 का है. मिर्जापुर से करनपुर की ओर जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें-अधिवक्ताओं ने निकाली शवयात्रा, किया अंतिम संस्कार
कार्रवाई में जुटी पुलिस
दोनों बाइक सवार राहुल बसनई बाजार थाना कोतवाली शहर और घनश्याम सेठ नेवढ़िया घाट थाना कोतवाली देहात के रहने वाले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.