सुलतानपुरः कुड़वार थाना क्षेत्र में बुधवार को बुधवार नहाने गए दो युवक गोमती नदी में डूब गए. बताया जा रहा है कि दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया है. शादी वाले घर में युवको की मौत की खबर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.
बता दें कि कुड़वार थाना क्षेत्र के पूरे पवार गांव में स्वामी नाथ तिवारी के घर मंगलवार को तिलक उत्सव था, जिसमें मिर्जापुर जिले के दादरा राजगढ़ निवासी अनूप पाण्डेय (20) पुत्र राधेश्याम पाण्डेय आया हुआ था. अनूप का ये नानी का घर है. बुधवार शाम करीब 3 बजे अनूप, ऋषभ तिवारी (23) पुत्र सिद्धनाथ तिवारी के साथ मिठनेपुर घाट पर गोमती नदी में नहाने पहुंच गया. दोनों नहाते हुए नदी में डूबने लगे. आसपास मौजूद लोग दोनों को डूबता हुआ देखकर चीखने-चिल्लाने लगे.
देखते ही देखते घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई. थोड़े समय में ही एसओ कुड़वार व सीओ सिटी नगर मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर पुलिस ने उन्हें दोनों युवकों को ढूंढने के लिए लगाया. कुछ समय की मशक्कत के बाद दोनों को नदी से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम में भेजा है.
कोतवाल गौरी शंकर पाल ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जरूरत पड़ने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. संजीदगी से पूरे प्रकरण को देखा जा रहा है.
पढ़ेंः संतकबीरनगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की नदी में डूबने से मौत