मिर्जापुर: जिले में रविवार (24 जुलाई) को ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों भदोही जिले की रहने वाली थीं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा के पास देर रात रेलवे लाइन क्रॉस करते समय हादसा हो गया. ट्रेन से कटकर सास भगवानी देवी (60) और बहू रानी (40) की मौत हो गई. बता दें कि रेलवे अंडर पास में पानी भरा होने की वजह से दोनों महिलाएं रेलवे लाइन पार कर रही थीं. घटना की जानकारी लगते ही नटवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई.
भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के हृदयपुर निवासी गुलाब सोनकर ने अपनी बेटी की शादी मिर्जापुर के मुहकुचवा मोहल्ले में की थी. गुलाब सोनकर अपनी पत्नी भगवानी देवी, बहू रानी और बेटा मनोज के साथ बेटी के यहां गए हुए थे. रविवार शाम को बारिश के चलते गुलाब सोनकर को अपने घर लौटने में काफी देर हो गई. वहीं, नटवा में अंडरब्रिज में बारिश की वजह से पानी भर गया था.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
जब पूरा परिवार रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी अप लाइन से एक ट्रेन आ रही थी. गुलाब सोनकर और उनका बेटा मनोज रेलवे लाइन पार कर गए. लेकिन, भगवानी देवी और रानी लाइन को पार नहीं कर पाईं और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं. ट्रेन से कटकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना गुलाब सोनकर और उनके बेटे मनोज ने नटवा चौकी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही कटरा कोतवाल नवीन तिवारी नटवा चौकी प्रभारी को लेकर मौके पर पहुंचे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप