ETV Bharat / state

गंगा नदी में नाव पलटने से दो सगी बहनों समेत एक लड़की लापता, एक महिला व नाविक को बचाया गया - दो सगी बहनें गंगा में डूबीं

मिर्जापुर में दर्शनार्थियों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी. इस घटना में तीन लड़कियां गंगा में डूबकर लापता हो गईं. हालांकि एक महिला व नाविक को बचा लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है.

मौके पर पहुंचे सपा नेता रामराज पटेल
मौके पर पहुंचे सपा नेता रामराज पटेल
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 8:52 PM IST

मिर्जापुर : अदलहाट थाना क्षेत्र (Adalhat police station area) के रैपुरिया स्थित गंगा किनारे सूरदास आश्रम पर आयोजित भंड़ारे में प्रसाद ग्रहण कर नाव से घर जाते समय गंगा में नाव पलटने से तीन लड़कियां लापता हो गईं. हालांकि इस दौरान एक महिला व नाविक को बचा लिया गया है. नाव में कुल 5 लोग सवार थे.

बताया जाता है कि गंगा उस पार जाते समय पीपा पुल के रस्से में फंसकर नाव पलट गई. इसमें प्रमिला यादव (18), गुड़ीया यादव (15), सच्चू यादव (10) तीनों लापता हो गयी है. सुशीला यादव (50) व नाविक गोलू साहनी बचा लिया गया.

सपा नेता रामराज पटेल

सभी वाराणसी टिकरी चितईपुर के रहने वाले हैं. लापता लोगों में दो सगी बहनें भी हैं. यह हादसा वाराणसी जाते समय हुआ. मिर्जापुर अदलहाट पुलिस और वाराणसी पुलिस के संयुक्त अभियान से लापता लोगों को गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है.

इसे भी पढेः मिर्जापुर में बड़ा हादसा : गंगा में डूबी यात्रियों से भरी नाव, 6 लोगों को बचाया गया

मौके पर पहुंचे सपा नेता रामराज पटेल (SP leader Ramraj Patel) ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि प्रशासनिक अधिकारी समय पर कोई राहत कार्य शुरू नहीं कर पाए. मौके पर इलाके के थानेदार तक नहीं पहुंचे. सीओ से लेकर डीएम तक बात की गई. सभी लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त बताए गए.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अनुराग सिंह (MLA Anurag Singh) खुद मौके पर पहुंचे. राहत बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर : अदलहाट थाना क्षेत्र (Adalhat police station area) के रैपुरिया स्थित गंगा किनारे सूरदास आश्रम पर आयोजित भंड़ारे में प्रसाद ग्रहण कर नाव से घर जाते समय गंगा में नाव पलटने से तीन लड़कियां लापता हो गईं. हालांकि इस दौरान एक महिला व नाविक को बचा लिया गया है. नाव में कुल 5 लोग सवार थे.

बताया जाता है कि गंगा उस पार जाते समय पीपा पुल के रस्से में फंसकर नाव पलट गई. इसमें प्रमिला यादव (18), गुड़ीया यादव (15), सच्चू यादव (10) तीनों लापता हो गयी है. सुशीला यादव (50) व नाविक गोलू साहनी बचा लिया गया.

सपा नेता रामराज पटेल

सभी वाराणसी टिकरी चितईपुर के रहने वाले हैं. लापता लोगों में दो सगी बहनें भी हैं. यह हादसा वाराणसी जाते समय हुआ. मिर्जापुर अदलहाट पुलिस और वाराणसी पुलिस के संयुक्त अभियान से लापता लोगों को गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है.

इसे भी पढेः मिर्जापुर में बड़ा हादसा : गंगा में डूबी यात्रियों से भरी नाव, 6 लोगों को बचाया गया

मौके पर पहुंचे सपा नेता रामराज पटेल (SP leader Ramraj Patel) ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि प्रशासनिक अधिकारी समय पर कोई राहत कार्य शुरू नहीं कर पाए. मौके पर इलाके के थानेदार तक नहीं पहुंचे. सीओ से लेकर डीएम तक बात की गई. सभी लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त बताए गए.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अनुराग सिंह (MLA Anurag Singh) खुद मौके पर पहुंचे. राहत बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 19, 2021, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.