मिर्जापुर: जिले में चुनार स्थित अस्थाई जेल से दो कैदी खिड़की को तोड़कर फरार हो गए. हाल ही में पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दोनों शातिर अपराधी थे. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. एसपी के मुताबिक फरार कैदियों पर 25 हजार का इनाम घोषित है.
फरार बंदी सतीश शुक्ला और आशीष बिन्द की तलाश जंगलों में की जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि दोनों जंगल में ही छिपे हो सकते हैं. बंदियों के फरार होने की सूचना पर रात्रि में ही एसडीएम, एएसपी, सीओ और चुनार कोतवाल अस्थायी जेल पहुंच गए थे. जंगल की तलाशी की जा रही है.
थाना हलिया ने दोनों शातिर बदमाशों को बाइक चोरी कते आरोप में गिरफ्तार किया था. इन्हें अस्थाई जेल पॉलिटेक्निक चुनार में रखा गया. गुरुवार रात दो बजे के करीब सतीश शुक्ला और आशीष बिंद फरार हो गए. इनमें सतीश शुक्ला, निवासी सोनाहौरी थाना सोलंगी जनपद रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है. आशीष बिंद बेलवा थाना मांडा जनपद प्रयागराज का रहने वाला है.
दोनों शातिर अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर भाग गए, जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. जनपद का बॉर्डर सील कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही दोनों पर पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. इस अस्थाई जेल में पहले क्वारंटाइन किया जाता है. बंदियों को इसके बाद जिला जेल भेजा जाता है.