मिर्जापुर: जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात कच्चे घर की दीवार गिरने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में छह साल की छोटी बच्ची भी शामिल है. घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जाने पूरा मामला-
- मामला जिगना थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव का हैं.
- यहां सोमवार देर रात कच्चे मकान की दीवार गिर गई.
- इससे पांच लोग दीवार के नीचे दब गए.
- चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला
- इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
- इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.