ETV Bharat / state

मिर्जापुर: तालाब से निकले दो मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित दो गांवों में बारिश के चलते जल-स्तर बढ़ने से दो मगरमच्छ तालाब से बाहर आ गए, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी.

मगरमच्छ निकलने से गांव में मचा हड़कंप
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले के दो गांवों में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. मामला अहुलीकला और भटवारी गांव का है, जहां ज्यादा बारिश के चलते पानी का स्तर ऊपर आ गया और मगरमच्छ पानी से बाहर निकल आए. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छों को पकड़कर नदी में छोड़ दिया. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात होते ही मगरमच्छ दिखने लगते हैं और नदी नालों से निकलकर इंसानी बस्तियों की तरफ रुख कर लेते हैं.

मगरमच्छ निकलने से गांव में मचा हड़कंप.

मगरमच्छों को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप

  • बारिश होते ही नदी का जल स्तर बढ़ जाता है और मगरमच्छ नदियों से निकल जाते हैं.
  • मिर्जापुर के दो गांवों अहुलीकला और भटवारी में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया.
  • मगरमच्छ नदी से निकल कर गांव में एक घर के पास पहुंच गया.
  • मगरमच्छ देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई और उन्होंने वन विभाग को सूचित किया.
  • मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छों को पकड़कर अदवा डैम में सुरक्षित छोड़ दिया.

वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात होते ही नदी-नालों से होकर मगरमच्छ इंसानी बस्तियों की तरफ आ जाते हैं. हमने अपनी टीम को अलर्ट कर दिया है. इस तरह की सूचना मिलते ही मगरमच्छों को सही-सलामत पकड़कर बांधों तक छोड़ दिया जायेगा, किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. दो मगरमच्छ हलिया रेंज मिले हैं, दोनों मगरमच्छों को सही- सलामत ददरी बांध और अंदवा बांध में छुड़वा दिया गया है.

मिर्जापुर: जिले के दो गांवों में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. मामला अहुलीकला और भटवारी गांव का है, जहां ज्यादा बारिश के चलते पानी का स्तर ऊपर आ गया और मगरमच्छ पानी से बाहर निकल आए. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छों को पकड़कर नदी में छोड़ दिया. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात होते ही मगरमच्छ दिखने लगते हैं और नदी नालों से निकलकर इंसानी बस्तियों की तरफ रुख कर लेते हैं.

मगरमच्छ निकलने से गांव में मचा हड़कंप.

मगरमच्छों को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप

  • बारिश होते ही नदी का जल स्तर बढ़ जाता है और मगरमच्छ नदियों से निकल जाते हैं.
  • मिर्जापुर के दो गांवों अहुलीकला और भटवारी में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया.
  • मगरमच्छ नदी से निकल कर गांव में एक घर के पास पहुंच गया.
  • मगरमच्छ देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई और उन्होंने वन विभाग को सूचित किया.
  • मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छों को पकड़कर अदवा डैम में सुरक्षित छोड़ दिया.

वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात होते ही नदी-नालों से होकर मगरमच्छ इंसानी बस्तियों की तरफ आ जाते हैं. हमने अपनी टीम को अलर्ट कर दिया है. इस तरह की सूचना मिलते ही मगरमच्छों को सही-सलामत पकड़कर बांधों तक छोड़ दिया जायेगा, किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. दो मगरमच्छ हलिया रेंज मिले हैं, दोनों मगरमच्छों को सही- सलामत ददरी बांध और अंदवा बांध में छुड़वा दिया गया है.

Intro:मिर्ज़ापुर दो गाँवो मे निकला मगरमच्छ तो मचा हड़कंप,वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छोड़ा बरसात होते ही मगरमच्छ दिखने लगते हैं और इंसानी बस्तियों की तरफ नदी नालों से होकर पहुंचने लगते हैंBody:बरसात होते ही नदी के पानी बढ़ने के कारण मगरमच्छ नदियों से निकल कर इंसानी बस्तियों की तरफ रुख कर रहे है।मिर्ज़ापुर के हालिया इलाके के दो गाँव अहुलीकला और भटवारी में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया।मगरमच्छ नदी से निकल कर गाँव मे एक घर के पास पहुच गया था।जिसको देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया।मौके पर पहुचे वन विभाग कर्मियों ने ग्रामीणों की मदत से मगरमच्छ को पकड़कर अदवा डैम में सुरक्षित छोडवा दिया।वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बरसात के कारण मगरमच्छ गाँवो में पहुच रहे है।

Bite-आशुतोष जयसवाल- प्रभागीय वनाधिकारी




Conclusion:वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि बरसात होते ही नदी नालों से होकर मगरमच्छ इंसानी बस्तियों की तरफ आ जाते हैं हम अपनी टीम को अलर्ट कर दिए हैं कहीं भी इस तरह की सूचना मिले सही सलामत मगरमच्छों को पकड़कर बांधव तक छुड़वाने का कार्य करें जिससे किसी चीज का हताहत ना हो फिलहाल आज दो मगरमच्छ हलिया रेंज मिले हैं दोनों मगरमच्छों को सही सलामत ददरी बांध और अंदवा बांध में छुड़वा दिया गया है।

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.