मिर्जापुर: जिले के देहात कोतवाली के गुरुसंडी में ईंट भट्ठे के पास बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. भट्ठे के पास मवेशी चरा रहे एक बच्चे ने इनके डूबने की जानकारी भट्ठे पर मौजूद कर्मचारी को दी.
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुसंडी इलाके में देवनारायण और सतीश कुमार घर से भैंस चराने निकले. भैंस चराते समय वह पास के ईंट भट्ठे के पास पहुंचे. दोनों की भैंस मिट्टी खनन से बने गड्ढे में जमा पानी में घुस गई, जिसे निकालने के लिए उसके पीछे-पीछे दोनों बच्चे पानी में घुस गए. इसके बाद दोनों गहरे पानी में डूब गए.
पास में मवेशी चरा रहा एक बच्चे ने बच्चों के डूबने की जानकारी भट्ठे पर मौजूद कर्मचारी को दी. कर्मचारियों ने बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला. आनन-फानन में बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां से दोनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.