मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो मासूम नाले में गिर गए. जानकारी होने पर परिजन आनन फानन में बच्चों को पानी से निकालकर सीएचसी विंध्याचल लेकर पहुंचे. लेकिन सीएचसी के डॉक्टरों ने मेडिकल जांच के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के बनवारीपुर के समीप सोनकर बस्ती की है.
विंध्याचल पुलिस के मुताबिक, बनवारीपुर के पास एक गढ्ढे में बाढ़ का पानी भरा हुआ था. सुबह सोनकर बस्ती के दो बच्चे पवन (10) और किशन (12) खेलते- खेलते उस गढ्ढे के पास पहुंच गए. दोनों बच्चे किनारे खड़े होकर पानी देख रहे थे, तभी मिट्टी का ढुहा भरभरा के पानी के अंदर चला गया. जिसके कारण दोनों बच्चे भी नाले में गिर गए और डूब गए.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
शोरगुल सुनकर बस्ती के लोग मौक पर पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि किशन और पवन नाले में डूब गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की. करीब एक घंटे बाद दोनों बच्चों को नाले से बरामद किया गया और दोनों को इलाज के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.