ETV Bharat / state

मिर्जापुर: मलाई न देने पर चाय दुकानदार और उसके बेटे को जमकर पीटा, दो गिरफ्तार - दुकानदार और उसके बेटे से मारपीट

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चाय दुकानदार और उसके बेटे से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

थाना कोतवाली कटरा.
थाना कोतवाली कटरा.
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 10:27 AM IST

मिर्जापुर: जिले के थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र स्थित तेलियागंज सेल टैक्स के सामने चाय की दुकान चलाने वाले दुकानदार पर उस समय आफत आन पड़ी जब कुछ लोग मलाई की मांग करने लगे. मलाई न देने पर दर्जनों की संख्या में लोगों ने दुकानदार बाप-बेटे को जमकर पीट दिया, जिससे दोनों घायल हो गये. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. एसपी सिटी ने बताया कि पूरे मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के तेलियागंज इलाके में शुक्रवार को डंकिनगंज चौकी के चंद कदम की दूरी पर कुछ मनबढ़ युवकों ने एक चाय के दुकानदार व उसके बेटे को सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है चाय की दुकान पर कुछ लड़के पहुंचे और मलाई की मांगा की. लेकिन, दुकानदार ने कहा कि मलाई नहीं है, जबकि मलाई सामने रखी थी. इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई. फिर लड़के वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद दर्जनों की अपने साथियों के चाय की दुकान पर फिर आ धकमे और दुकानदार और बेटे को पीटने लगे. मारपीट में दुकानदार व उसका बेटा घायल हो गए. जिसके बाद पीड़ितों ने इस मामले में की शिकायत स्थानीय थाने में की. इसके बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

एसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि दुकानदार ने कोरोना को देखते हुए भीड़ न लगे इसलिए मना किया की थोड़ी देर इंतजार कीजिए फिर देंगे. बस इसी को लेकर नाराज लोगों ने मारपीट कर दुकानदार और उसके बेटे को घायल कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मिर्जापुर: जिले के थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र स्थित तेलियागंज सेल टैक्स के सामने चाय की दुकान चलाने वाले दुकानदार पर उस समय आफत आन पड़ी जब कुछ लोग मलाई की मांग करने लगे. मलाई न देने पर दर्जनों की संख्या में लोगों ने दुकानदार बाप-बेटे को जमकर पीट दिया, जिससे दोनों घायल हो गये. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. एसपी सिटी ने बताया कि पूरे मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के तेलियागंज इलाके में शुक्रवार को डंकिनगंज चौकी के चंद कदम की दूरी पर कुछ मनबढ़ युवकों ने एक चाय के दुकानदार व उसके बेटे को सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है चाय की दुकान पर कुछ लड़के पहुंचे और मलाई की मांगा की. लेकिन, दुकानदार ने कहा कि मलाई नहीं है, जबकि मलाई सामने रखी थी. इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई. फिर लड़के वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद दर्जनों की अपने साथियों के चाय की दुकान पर फिर आ धकमे और दुकानदार और बेटे को पीटने लगे. मारपीट में दुकानदार व उसका बेटा घायल हो गए. जिसके बाद पीड़ितों ने इस मामले में की शिकायत स्थानीय थाने में की. इसके बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

एसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि दुकानदार ने कोरोना को देखते हुए भीड़ न लगे इसलिए मना किया की थोड़ी देर इंतजार कीजिए फिर देंगे. बस इसी को लेकर नाराज लोगों ने मारपीट कर दुकानदार और उसके बेटे को घायल कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.