ETV Bharat / state

मिर्जापुर में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी ट्यूटर गिरफ्तार, जानें क्या है मामला - आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट

लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक के दुष्कर्म करने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.

etv bharat
मिर्जापुर : छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला ट्यूटर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 6:00 PM IST

मिर्जापुर: लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक के दुष्कर्म करने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे डराया और धमकाया भी गया. लोकलाज के डर से परिजन बिटिया का इलाज कराते रहे. बालिका की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज कर जांच में जुट गयी.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

पुलिस ने आरोपी आलोकी शंकर को गिरफ्तार कर लिया है. वह भदोही जनपद का रहने वाला है. लालगंज में रहकर कोचिंग पढ़ाता था. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि यह मामला 12 अप्रैल का है. 3 दिन बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. उन्होंने बयाया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक के दुष्कर्म करने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे डराया और धमकाया भी गया. लोकलाज के डर से परिजन बिटिया का इलाज कराते रहे. बालिका की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज कर जांच में जुट गयी.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

पुलिस ने आरोपी आलोकी शंकर को गिरफ्तार कर लिया है. वह भदोही जनपद का रहने वाला है. लालगंज में रहकर कोचिंग पढ़ाता था. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि यह मामला 12 अप्रैल का है. 3 दिन बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. उन्होंने बयाया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.