ETV Bharat / state

Mirzapur News : फर्जी कंपनी बनाकर रोजगार के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - मिर्जापुर में फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी

मिर्जापुर में पुलिस ने लोगों से रोजगार के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिफ्तार किया है. ये लोग फर्जी कंपनी बनाकर रोजगार के नाम पर लोगों से पैसों की ठगी करते थे.

Mirzapur News
Mirzapur News
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 8:19 AM IST

मिर्जापुर: कटरा कोतवाली पुलिस ने फर्जी कम्पनी बनाकर रोजगार के नाम पर पैसे का ठगी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को मंगलवार को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से इनवर्टर, प्रिंटर और मोबाइल फोन बरामद किया गया.

दरअसल, कटरा कोतवाली में जिगना बेदौरानाथ मंदिर के रहने वाले अनुज उपाध्याय ने नामजद आरोपियों के खिलाफ फर्जी कम्पनी स्मार्ट बिजनेस इंटरप्राइजेज बनाकर रोजगार देने व होम लोन, व्यापार लोन और अन्य प्रकार के विभिन्न लोन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर फ्रॉड कर धन की उगाही करने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहरीर के आधार पर जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना पर अनगढ़ रोड इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमित कुमार सोनी, रवि कुमार और मनीष कुमार केशरवानी हैं. तीनों मिर्जापुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, इनवर्टर और प्रिंटर बरामद किया है. पुलिस ने तीनों से पूछताछ की. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने मंगलवार शाम को कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी कम्पनी स्मार्ट बिजनेस इंटरप्राइजेज बनाकर रोजगार दिलाने के नाम पर कुछ लोगों को नौकरी के नाम पर फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर उनसे होम/व्यापार लोन व अन्य प्रकार के लोन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर भोले-भाले लोगों को झांसा देकर पैसा इकट्ठा कराते थे. इसके बदले फर्जी कम्पनी के नाम की फर्जी रशीद भी उपलब्ध कराते थे. इस प्रकार फर्जीवाड़े से प्राप्त रुपये को आपस में बांट लेते थे.

यह भी पढ़ें: Varanasi News : बिजली विभाग के अधिकारी पर करप्शन का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर

मिर्जापुर: कटरा कोतवाली पुलिस ने फर्जी कम्पनी बनाकर रोजगार के नाम पर पैसे का ठगी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को मंगलवार को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से इनवर्टर, प्रिंटर और मोबाइल फोन बरामद किया गया.

दरअसल, कटरा कोतवाली में जिगना बेदौरानाथ मंदिर के रहने वाले अनुज उपाध्याय ने नामजद आरोपियों के खिलाफ फर्जी कम्पनी स्मार्ट बिजनेस इंटरप्राइजेज बनाकर रोजगार देने व होम लोन, व्यापार लोन और अन्य प्रकार के विभिन्न लोन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर फ्रॉड कर धन की उगाही करने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहरीर के आधार पर जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना पर अनगढ़ रोड इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमित कुमार सोनी, रवि कुमार और मनीष कुमार केशरवानी हैं. तीनों मिर्जापुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, इनवर्टर और प्रिंटर बरामद किया है. पुलिस ने तीनों से पूछताछ की. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने मंगलवार शाम को कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी कम्पनी स्मार्ट बिजनेस इंटरप्राइजेज बनाकर रोजगार दिलाने के नाम पर कुछ लोगों को नौकरी के नाम पर फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर उनसे होम/व्यापार लोन व अन्य प्रकार के लोन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर भोले-भाले लोगों को झांसा देकर पैसा इकट्ठा कराते थे. इसके बदले फर्जी कम्पनी के नाम की फर्जी रशीद भी उपलब्ध कराते थे. इस प्रकार फर्जीवाड़े से प्राप्त रुपये को आपस में बांट लेते थे.

यह भी पढ़ें: Varanasi News : बिजली विभाग के अधिकारी पर करप्शन का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.