ETV Bharat / state

मिर्जापुर में चोर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - mirzapur latest news

मिर्जापुर के कटरा थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में देर रात चोरी करने गए अज्ञात युवक की स्थानीयों ने जमकर कर पिटाई कर दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई. वहीं, उक्त घटना के सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है

चोर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
चोर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 12:07 PM IST

मिर्जापुर: मिर्जापुर के कटरा थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में देर रात चोरी करने गए अज्ञात युवक की स्थानीयों ने जमकर कर पिटाई कर दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई. वहीं, उक्त घटना के सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मोहल्ले वासियों का कहना है कि चोरी करने के लिए दो युवक आए थे, जिसमें से एक भाग निकला. लेकिन दूसरे को स्थानीयों ने धर दबोचा. इसके बाद उसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, कटरा कोतवाली इलाके के कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि रात 2.30 बजे के करीब दो चोर, चोरी करने के उद्देश्य से कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में रमाकान्त विन्द के घर में घुसे थे. इस बीच मोहल्ले वाले ने एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया और एक भागने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ें- UP में इस गैर मान्यता प्राप्त पार्टी को मिला रिकॉर्ड चंदा, रकम जान रह जाएंगे दंग

पकड़े गए चोर की मोहल्ले वालों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. चोरी करने आए अज्ञात युवक की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्यों नहीं चोर को पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस के मुताबिक दो चोर, चोरी करने के उद्देश्य से कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में रमाकान्त के घर में घुसे थे.

इस दौरान मोहल्ले वाले ने एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया और एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए चोर की मोहल्ले वालों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात युवक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: मिर्जापुर के कटरा थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में देर रात चोरी करने गए अज्ञात युवक की स्थानीयों ने जमकर कर पिटाई कर दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई. वहीं, उक्त घटना के सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मोहल्ले वासियों का कहना है कि चोरी करने के लिए दो युवक आए थे, जिसमें से एक भाग निकला. लेकिन दूसरे को स्थानीयों ने धर दबोचा. इसके बाद उसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, कटरा कोतवाली इलाके के कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि रात 2.30 बजे के करीब दो चोर, चोरी करने के उद्देश्य से कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में रमाकान्त विन्द के घर में घुसे थे. इस बीच मोहल्ले वाले ने एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया और एक भागने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ें- UP में इस गैर मान्यता प्राप्त पार्टी को मिला रिकॉर्ड चंदा, रकम जान रह जाएंगे दंग

पकड़े गए चोर की मोहल्ले वालों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. चोरी करने आए अज्ञात युवक की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्यों नहीं चोर को पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस के मुताबिक दो चोर, चोरी करने के उद्देश्य से कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में रमाकान्त के घर में घुसे थे.

इस दौरान मोहल्ले वाले ने एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया और एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए चोर की मोहल्ले वालों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात युवक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.