लखनऊ: आज पूरे देश में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, जगह-जगह रावण का पुतला फूंका जा रहा है. राजधानी लखनऊ से लेकर पूर्वांचल के मिर्जापुर, मऊ तक लोगों ने रावण के पुतले का दहन कर दशहरा खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया.
मिर्जापुर में भी आज दशहरे के मौके पर रावण के पुतले का दहन किया गया. इसके साथ ही पिछले 10 दिनों से हो रही रामलीला का समापन भी हो गया. इस रामलीला की खासियत है कि यहां पर इलाहाबाद के लोग भी इसे देखने आते हैं. ग्रामीण इलाकों की सबसे मशहूर रामलीला यहीं पर होती है. यहां का मेघनाद वध, लंका दहन, ताड़का वध बहुत फेमस है. दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं.
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरे के पर्व पर लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. रामलीला मैदान में लोगों को संदेश देने के उद्देश्य से 20 फुट के रावण का पुतला बनाया गया हैं. यहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक के कचरे से रावण को बनाया गया है. जिसे जलाया नहीं जाएगा बल्कि बटन दबाकर नीचे गिराया जाएगा और सीमेंट की भट्टी में अनुकूल तरीके से नष्ट कर दिया जाएगा.
प्लास्टिक के कचरे से बनाए गए रावण के जरिए लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई है. इन पुतलों पर पाकिस्तानी आतंकवाद का समूल नाश और प्लास्टिक का एकल उपयोग बंद करो जैसे स्लोगन लिखे गए हैं. समाज कल्याण के लिए इस बार समिति की तरफ से सिंगर यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की अपील भी की गई है.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में अलग-अलग अंदाज में मनाया गया विजयादशमी का त्योहार
केन्द्रीय मंत्री ने दी विजयादशमी की बधाई
रामपुर के ऐतिहासिक कोसी मंदिर रामलीला में रावण के पुतले को अग्नि के हवाले कर दिया गया. रावण दहन के कार्यक्रम में काफी तादाद में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी थे. उन्होंने विजयादशमी के मौके पर लोगों को बधाई दी और कहा बुराई पर अच्छाई की जीत हमेशा होती है और होती रहेगी.
भारी सुरक्षा के बीच हुआ रावण दहन
मऊ की ऐतिहासिक रामलीला में दशहरे के मौके पर रावण दहन किया गया. पुरानी परम्परा के अनुसार पहले राम और रावण में घमासान युद्ध हुआ. इसके बाद असत्य पर सत्य की विजय प्राप्ति के लिए भगवान राम द्वारा रावण का वध किया गया. इसके बाद रावण के विशालकाय पुतले का दहन किया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल के बीच आयोजित विशाल मेले में हजारों लोगों ने इसका लुफ्त उठाया.