मिर्जापुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग को 10 और नई एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकें. जिला महिला अस्पताल परिसर में 108 नंबर की 10 नई एम्बुलेंस मौजूद हैं. वहीं 2 से 3 दिन में जिस सीएचसी-पीएचसी को ज्यादा आवश्यकता होगी वहां पर लगा दी जाएंगी. एम्बुलेंस के बढ़ जाने से अधिक से अधिक मरीजों को इसकी सुविधा मिल सकेगी.
जिले को मिली दस नई एम्बुलेंस
- शहर और गांव में बैठे लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिये स्वास्थ्य विभाग को 10 नई एम्बुलेंस दी गई है.
- जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकें.
- जिला महिला अस्पताल परिसर में 108 नंबर की 10 नई एम्बुलेंस खड़ी हैं.
- जिसे सीएचसी-पीएचसी पर लगाया जाएगा.
- जनपद में एम्बुलेंस की संख्या कम होने के कारण मरीजों को समस्या होती थी.
- अब नई एम्बुलेंस मिल जाने से जनपद में 61 एम्बुलेंस हो गई हैं.
- एम्बुलेंस की संख्या बढ़ने से ये कम समय में मरीजों तक पहुंचेगी और ज्यादा मरीजों की जान बचाई जा सकेगी.
अभी तक जिले में 102 नंबर, 108 नंबर और एडवांस लाइफ सपोर्ट को मिलाकर कुल 51 एम्बुलेंस जनपद में थी. 10 और आ जाने से 61 हो गई हैं. 51 एम्बुलेंस बहुत दिनों से चल रही थी, जिसमें कुछ गड़बड़ी आ जाती थी, जिसकी वजह से वो ऑफ रोड भी हो जाती थी. जिस सीएससी-पीएससी पर ज्यादा आवश्यकता होगी वहां पर इन्हें लगाया जाएगा. एम्बुलेंस बढ़ने से अब मरीजों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी.
डॉ. ओ पी तिवारी, सीएमओ, मिर्ज़ापुर