ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बाइक सवार बदमाशों ने किशोरी का किया अपहरण, सकुशल लौटी घर - मिर्जापुर में अपराध

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शनिवार की रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक किशोरी का अपहरण कर लिया. हालांकि किशोरी घटना के चार घंटे बाद अपने घर लौट आई.

mirzapur news
बाइक सवार बदमाशों ने किया किशोरी का अपहरण.
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. चील्ह थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाश किशोरी का जबरन अपहरण कर ले गए. घटना के चार घंटे बाद पीड़ित किशोरी अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर अपने घर आ गई. चील्ह थाने की पुलिस लड़की को मेडिकल के लिए अपने साथ ले गई.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा.

दरअसल, चील्ह थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की किशोरी शुक्रवार की रात करीब 9 बजे घर से चंद दूरी पर मंदिर के पास गई थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने किशोरी को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए. इस दौरान किशोरी ने मोबाइल फोन से परिजनों को अपहरण की सूचना दी. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को घटना के संबंध में सूचित किया.

ये हैं तथ्य

  • चील्ह थाना क्षेत्र से किशोरी का अपहरण
  • घटना के चार घंटे बाद किशोरी लौटी घर
  • पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा

चील्ह थाने की पुलिस ने चेतगंज पुलिस चौकी और टेढ़वा पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा और सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबन्दी कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान किशोरी लगातार मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को अपनी लोकेशन दे रही थी. हालांकि घटना के चार घंटे बाद लड़की डरी-सहमी अपने घर पहुंची. किशोरी के घर पहुंचने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली.

सीओ सदर और एडिशनल एसपी संजय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर किशोरी का बयान दर्ज किया. बाद में किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया. किशोरी के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि कोई नजदीकी लोग घटना में शामिल हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मिर्जापुर: यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. चील्ह थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाश किशोरी का जबरन अपहरण कर ले गए. घटना के चार घंटे बाद पीड़ित किशोरी अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर अपने घर आ गई. चील्ह थाने की पुलिस लड़की को मेडिकल के लिए अपने साथ ले गई.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा.

दरअसल, चील्ह थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की किशोरी शुक्रवार की रात करीब 9 बजे घर से चंद दूरी पर मंदिर के पास गई थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने किशोरी को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए. इस दौरान किशोरी ने मोबाइल फोन से परिजनों को अपहरण की सूचना दी. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को घटना के संबंध में सूचित किया.

ये हैं तथ्य

  • चील्ह थाना क्षेत्र से किशोरी का अपहरण
  • घटना के चार घंटे बाद किशोरी लौटी घर
  • पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा

चील्ह थाने की पुलिस ने चेतगंज पुलिस चौकी और टेढ़वा पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा और सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबन्दी कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान किशोरी लगातार मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को अपनी लोकेशन दे रही थी. हालांकि घटना के चार घंटे बाद लड़की डरी-सहमी अपने घर पहुंची. किशोरी के घर पहुंचने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली.

सीओ सदर और एडिशनल एसपी संजय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर किशोरी का बयान दर्ज किया. बाद में किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया. किशोरी के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि कोई नजदीकी लोग घटना में शामिल हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.