ETV Bharat / state

... जब आत्मा ने सुनाई अपनी मौत की कहानी

यूपी के मिर्जापुर में जिले में अंधविश्वास का मामला सामने आया है. दरअसल 11 साल पहले एक बच्चा स्कूल से गायब हो गया था, जिसके बाद उसका पता नहीं चल सका. वहीं अचानक उसी स्कूल के एक बच्चे की तबीयत खराब हुई और उसके बाद वह 11 साल पहले गायब हुए बच्चे की हत्या का राज बताने लगा.

दो जिलों के बीच 'आत्मा की पुकार' बनी चर्चा का विषय.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: वर्तमान युग को भले ही विज्ञान युग कहा जाता हो, लेकिन आज भी भूत प्रेतों की दुनिया के बारे में लोगों का विश्वास कायम है. इन दिनों दो जिलों के बीच 'आत्मा की पुकार' चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, चंदौली जिले के एक स्कूल के नल पर पानी पीने के समय एक छात्र बीते 29 अगस्त को बेहोश हो गया था. होश में आने पर उसने 11 साल पुराने एक छात्र की उसी जगह पर हत्या और शव होने की कहानी सुनाई. इसके बाद हड़कंप मच गया. सूचना पाकर 11 साल पहले लापता हुए उस बच्चे के परिजन भी अपने लाल को तलाशने के लिए पुलिस के पास पहुंच गए. पुलिस ने भी 'आत्मा' के सुराग पर गुमशुदगी और हत्या की पड़ताल में जुट गई है.

दो जिलों के बीच 'आत्मा की पुकार' बनी चर्चा का विषय.

जानें पूरा मामला

  • जिले में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. दरअसल, 11 साल पहले एक बच्चा स्कूल से गायब हो गया था, जिसके बाद उसका पता नहीं चल सका.
  • वहीं अचानक उसी स्कूल के एक बच्चे की तबीयत खराब हुई और उसके बाद वह 11 साल पहले गायब हुए बच्चे की हत्या का राज बताने लगा.
  • फिलहाल पूरा मामला भूत प्रेत का बताया जा रहा है.
  • मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के विसौरा कलां गांव की रहने वाली गीता देवी चंदौली जनपद के आर्यन पब्लिक स्कूल में परिचारिका हैं.
  • स्कूल और विसौरा कलां गांव मिर्जापुर-चंदौली के बॉर्डर पर स्थित है.
  • 29 अगस्त को उसके भतीजे सुनील को अचानक दौरा आया और वह बेहोश हो गया.
  • होश में आने के बाद सुनील चीखने-चिल्लाने लगा कि मैं गीता का लड़का हूं.
  • स्कूल प्रबंधक ने 2008 में मुझे मारकर शौचालय के पास जमीन में दफन कर दिया था.
  • महिला गीता देवी ने बताया कि 2008 में पुत्र सतेंद्र 22 वर्ष के गायब होने की गुमशुदगी उसने जमालपुर थाने पर दर्ज कराई गई थी.
  • लेकिन बेटे का कहीं पता नहीं चल पाया था. 11 साल बाद पुलिस ने जांच की और उसकी रिपोर्ट भेज दी है.

क्या कहना है पीड़ित सुनील का
जब से हम इस स्कूल में एडमिशन लिए हैं, बार-बार मुझे नल की तरफ जाने का इच्छा करती थी. जब मैं नल पर पानी पीने के लिए गया तो वहां मेरी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद हमें घर लाया गया. क्या-क्या हुआ इसकी मुझे बहुत जानकारी नहीं है, लेकिन घर वाले बता रहे हैं कि तुम गुमशुदा के बच्चे के बारे में पूरी बात बता रहे थे.

2008 का यह मामला है. प्रबंधक मुझे गलत नियत से देख रहे थे. मेरे बच्चे को गुस्सा आ गया तो उसने दो झाड़ू जड़ दिया था. उस समय प्रबंधक ने कहा था तुम्हें मार डालूंगा. तीन दिन बाद मुझे टिफिन लेने के लिए भेजा. जब मैं गई टिफिन लेकर आई तो देखा मेरा बच्चा नहीं था. मैंने पूछा तो बोले मुझे नहीं पता है. इसके बाद हमने गुमशुदा की रिपोर्ट जमालपुर थाने में दर्ज कराई. इतने साल बाद जब सुनील की तबीयत खराब हुई तो यह पूरी बात और कहानी बताने लगा.
-गीता, गुमशुदा बच्चे की मां

जांच हो चुकी है रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. जैसा भी होगा कार्रवाई की जाएगी. यह 2008 का मामला है. चंदौली और मिर्जापुर जनपद के बॉर्डर पर चंदौली में स्कूल है, जिससे चंदौली में कार्रवाई बनती है. फिलहाल मुकदमा यहां दर्ज था, उसकी जांच की जा रही है.
-अवधेश पांडे ,पुलिस अधीक्षक

मिर्जापुर: वर्तमान युग को भले ही विज्ञान युग कहा जाता हो, लेकिन आज भी भूत प्रेतों की दुनिया के बारे में लोगों का विश्वास कायम है. इन दिनों दो जिलों के बीच 'आत्मा की पुकार' चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, चंदौली जिले के एक स्कूल के नल पर पानी पीने के समय एक छात्र बीते 29 अगस्त को बेहोश हो गया था. होश में आने पर उसने 11 साल पुराने एक छात्र की उसी जगह पर हत्या और शव होने की कहानी सुनाई. इसके बाद हड़कंप मच गया. सूचना पाकर 11 साल पहले लापता हुए उस बच्चे के परिजन भी अपने लाल को तलाशने के लिए पुलिस के पास पहुंच गए. पुलिस ने भी 'आत्मा' के सुराग पर गुमशुदगी और हत्या की पड़ताल में जुट गई है.

दो जिलों के बीच 'आत्मा की पुकार' बनी चर्चा का विषय.

जानें पूरा मामला

  • जिले में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. दरअसल, 11 साल पहले एक बच्चा स्कूल से गायब हो गया था, जिसके बाद उसका पता नहीं चल सका.
  • वहीं अचानक उसी स्कूल के एक बच्चे की तबीयत खराब हुई और उसके बाद वह 11 साल पहले गायब हुए बच्चे की हत्या का राज बताने लगा.
  • फिलहाल पूरा मामला भूत प्रेत का बताया जा रहा है.
  • मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के विसौरा कलां गांव की रहने वाली गीता देवी चंदौली जनपद के आर्यन पब्लिक स्कूल में परिचारिका हैं.
  • स्कूल और विसौरा कलां गांव मिर्जापुर-चंदौली के बॉर्डर पर स्थित है.
  • 29 अगस्त को उसके भतीजे सुनील को अचानक दौरा आया और वह बेहोश हो गया.
  • होश में आने के बाद सुनील चीखने-चिल्लाने लगा कि मैं गीता का लड़का हूं.
  • स्कूल प्रबंधक ने 2008 में मुझे मारकर शौचालय के पास जमीन में दफन कर दिया था.
  • महिला गीता देवी ने बताया कि 2008 में पुत्र सतेंद्र 22 वर्ष के गायब होने की गुमशुदगी उसने जमालपुर थाने पर दर्ज कराई गई थी.
  • लेकिन बेटे का कहीं पता नहीं चल पाया था. 11 साल बाद पुलिस ने जांच की और उसकी रिपोर्ट भेज दी है.

क्या कहना है पीड़ित सुनील का
जब से हम इस स्कूल में एडमिशन लिए हैं, बार-बार मुझे नल की तरफ जाने का इच्छा करती थी. जब मैं नल पर पानी पीने के लिए गया तो वहां मेरी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद हमें घर लाया गया. क्या-क्या हुआ इसकी मुझे बहुत जानकारी नहीं है, लेकिन घर वाले बता रहे हैं कि तुम गुमशुदा के बच्चे के बारे में पूरी बात बता रहे थे.

2008 का यह मामला है. प्रबंधक मुझे गलत नियत से देख रहे थे. मेरे बच्चे को गुस्सा आ गया तो उसने दो झाड़ू जड़ दिया था. उस समय प्रबंधक ने कहा था तुम्हें मार डालूंगा. तीन दिन बाद मुझे टिफिन लेने के लिए भेजा. जब मैं गई टिफिन लेकर आई तो देखा मेरा बच्चा नहीं था. मैंने पूछा तो बोले मुझे नहीं पता है. इसके बाद हमने गुमशुदा की रिपोर्ट जमालपुर थाने में दर्ज कराई. इतने साल बाद जब सुनील की तबीयत खराब हुई तो यह पूरी बात और कहानी बताने लगा.
-गीता, गुमशुदा बच्चे की मां

जांच हो चुकी है रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. जैसा भी होगा कार्रवाई की जाएगी. यह 2008 का मामला है. चंदौली और मिर्जापुर जनपद के बॉर्डर पर चंदौली में स्कूल है, जिससे चंदौली में कार्रवाई बनती है. फिलहाल मुकदमा यहां दर्ज था, उसकी जांच की जा रही है.
-अवधेश पांडे ,पुलिस अधीक्षक

Intro:विज्ञान युग में भी भूत प्रेतों की विश्वास दुनिया में कायम है। यह कितना सच है या कितना झूठ होता है मगर इन दिनों दो जिलों के बीच 'आत्मा की पुकार' चर्चा में बनी हुई है। दरसल चंदौली जिले के एक स्कूल के नल पर पानी पीने के समय एक छात्र 29 अगस्त को बेहोश हो गया था। होश में आने पर उसने 11 साल पुराने एक छात्र के उसी जगह पर हत्या और शव की कहानी सुनाई, इसके बाद हड़कंप मच गया।ऐसी सूचना पर 11 साल पहले लापता उस बच्चे के परिजन भी अपने लाल को तलाशने के लिए पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस भी 'आत्मा' के सुराग पर गुमशुदगी व हत्या की पड़ताल में जुट गई है।Body:प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. दरअसल, 11 साल पहले एक बच्चा स्कूल से गायब हो गया था, जिसके बाद उसका पता नहीं चल सका. वहीं अचानक उसी स्कूल के एक बच्चे की तबीयत खराब हुई और वह 11 साल पहले गायब बच्चे की हत्या का राज बताने लगा. फिलहाल पूरा मामला भूत प्रेत का बताया जा रहा है.
आपको बतादे की मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के विसौरा कलां गांव की रहने वाली गीता देवी चंदौली जनपद के आर्यन पब्लिक स्कूल में परिचारिका है।यँहा यह बताना जरूरी है स्कूल और गांव मिर्ज़ापुर चंदौली के बॉर्डर पर स्थित है , 29 अगस्त को उसके भतीजे सुनील को अचानक दौरा आया और वह बेहोश हो गया । होश में आने के बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा कि मैं गीता का लड़का हूं और स्कूल प्रबंधक ने 2008 में मुझे मारकर शौचालय के पास जमीन में दफन कर दिया था। महिला गीता देवी ने बताया कि 2008 में पुत्र सतेंद्र 22 वर्ष के गायब होने की गुमशुदगी उसने जमालपुर थाने पर दर्ज कराई गई थी, मगर बेटे का कहीं पता नहीं चल पाया था। 11 साल बाद पुलिस ने जांच की और उसकी रिपोर्ट भेज दी हैं।
छात्र सुनील का कहना है कि जब से हम इस स्कूल में एडमिशन लिए हैं बार-बार मुझे नल की तरफ जाने का इच्छा करता था जब मैं नल पर गया पानी पीने के लिए तो हां मेरी तबीयत खराब हो गई इससे के बाद हमें घर लाया गया क्या क्या मुझे बहुत जानकारी नहीं है लेकिन घर वाले बता रहे हैं मुझे कि तुम गुमशुदा के बच्चे के बारे में पूरी बात बता रहे थे कौन कौन उसको मारा है कहां रखा है सारी बात यह पहली बार हुआ था जब मेरी तबीयत खराब हुआ तो मैं इस तरह से अनाप-शनाप बोलने लगा।
गुमशुदा बच्चे की मां का कहना है कि 2008 का यह मामला है मुझे गलत नियत से देख रहे थे प्रबंधक मेरे बच्चे को गुस्सा आ गया उसने दो झाड़ू जड़ दिया था उसी समय प्रबंधन ने कहा था तुम्हें मार डालूंगा और 3 दिन बाद मुझे टिफिन लेने के लिए भेजें मैं गया टिफिन लेने लेकर आई थी देखा मेरा बच्चा नहीं था मैंने पूछा तो बोले मुझे नहीं पता है इसके बाद हमने गुमशुदा का रिपोर्ट जमालपुर थाने में दर्ज कराई और प्रबंधक जी बोलते थे आ जाएगा आ जाएगा लेकिन अभी तक नहीं आया है इतने साल बाद इस लड़के ने पूरी बात वह कहानी बताने लगा जब इसकी तबीयत खराब हुई सुनील की।

वहीं पुलिस का कहना है कि जांच हो चुकी है रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है जैसा भी होगा कार्रवाई की जाएगी 2008 का मामला है चंदौली और मिर्जापुर जनपद का बॉर्डर है चंदौली में स्कूल है उसमें चंदौली में कार्रवाई बनता है फिलहाल मुकदमा यहां दर्ज था उसकी जांच की जा रही है।


बाइट- सुनील- पीड़ित
बाइट -गीता- गायब बच्चे की माँ
बाइट -अवधेश पांडे - पुलिस अधीक्षक

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.