ETV Bharat / state

छात्रा ने वीडियो बनाकर खोली सरकारी स्कूल की पोल, मचा हड़कंप

मिर्जापुर की एक छात्रा ने अपने बदहाल स्कूल का विडियो को बनाकर सोसल मीडिया पर अपलोड कर दी है. इस वीडियो को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ट्विटर हैंडल से वायरल किया जा रहा है.

etv bharat
छात्र
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 6:57 PM IST

मिर्जापुर: भले ही वर्तमान समय में सोसल मीडिया पर आए दिन सवाल खड़े होते रहे. लेकिन आज भी सोसल मीडिया में इतनी ताकत है कि लोग इसके मुरीद हो जाते हैं. अपनी बात संबंधित से डायरेक्ट न कहकर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. झारखंड के 12 साल के छात्र सरफराज ने रिपोर्टर बनकर जो अपने बदहाल स्कूल की व्यवस्था की पोल खोलकर रखने वाला वीडियो वायरल किया था, उसको सभी ने देखा होगा. उस वीडियो की चर्चा अभी थमा भी नहीं था कि मिर्जापुर की एक छात्रा ने अपने बदहाल स्कूल का वीडियो बनाकर नेट पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो मिलने पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से उसे अब वायरल किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने अपने टि्वटर हैंडल से 6 सितंबर को वीडियो अपलोड कर वायरल किया है. इस वीडियो के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है.

हम बात कर रहे है, मिर्जापुर के जमालपुर ब्लॉक के श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज (Smt. Devkali Inter College) की. 10वीं की छात्रा ने टॉयलेट में गंदगी और स्कूल में लगे पंखे, क्लास में सीट को लेकर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो को लेकर जब जांच की गयी तो वीडियो सही पाया गया, लेकिन यह वीडियो 3 महीना पुराना है. छात्रा को लेट होने पर उसको क्लास में सीट नहीं मिली थी. क्लास के बाहर होने के कारण नाराज छात्रा ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी. हालांकि पूरे मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.

छात्रा ने बदहाल स्कूल की वीडियो बनाकर किया वायरल

इसे भी पढ़ेंः यूपी में टीचर कर रहा था अश्लील हरकत, 9 छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा

आम आदमी पार्टी ने लिखा है कि मिर्जापुर के जमालपुर में श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज की बदहाल हालत, पढ़ने वाले बच्चों ने वीडियो बनाकर आदित्यनाथ सरकार के नकारेपन को उजागर किया है. साथ ही उन लोगों ने जनता से अपील की है कि इस 8382928009 नम्बर पर बदहाल सरकारी स्कूलों की फोटो, वीडियो भेजकर बच्चों की आवाज बनें.

etv bharat
श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज
वायरल वीडियो का जब रियलिटी चेक करने ईटीवी भारत की टीम मिर्जापुर के जमालपुर में स्थित श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज पहुंची तो वीडियो दिखाने पर सही पाया गया. जब ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि स्कूल में पंखे तो लगाए गए हैं लेकिन वह चलता नहीं है. कक्षा में छात्रों की संख्या अधिक होने के चलते क्लासफुल दिखाई दी. शिक्षक बीच में भी छात्राओं को बैठकर पढ़ाते मजबूर दिखे. छात्रा ने जिस टॉयलेट का वीडियो वायरल किया था, उस टॉयलेट को भी शूट किया गया. हालांकि वहां सफाई करा दी गई थी.
etv bhaaty
श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज की छात्रा
जब छात्रा आदित्य शर्मा से बातचीत की गयी तो उसने कहा कि एक शर्त है मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो हम बता सकते है कि इस वीडियो को किसने बनाया था. आश्वासन देने के बाद छात्रा ने बताया कि इस वीडियो को उसने ही बनाया था. उनसे बताया कि यह लगभग तीन महीने पहले का वीडियो है. एक महीने लगभग हो रहा है.
etv bharat
श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज
इस मामले में जब स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो पुराना है. स्कूल बंद थी. उस समय टॉयलेट में पत्ते और कपड़े उड़ के चले गए होंगे. हमारी स्कूल अच्छी चलती है. कुछ लोग जो स्कूल को बदनाम करना चाहते हैं. जब पूछा गया कि आपकी स्कूल की छात्रा खुद बनाकर वायरल की है तब उन्होंने कहा कि एक दिन छात्रा लेट आई थी. उसको सीट को लेकर कुछ प्रॉब्लम था, इसलिए उसने नाराज होकर वीडियो बनाया था. बाकी हमारी स्कूल में सारी व्यवस्था है. इस तरह की कोई परेशानी नहीं है.इसे भी पढ़ेंः मुरादाबाद: 'सब पढ़ें-सब बढ़ें' स्लोगन को मुंह चिढ़ाता यह जर्जर स्कूल

मिर्जापुर: भले ही वर्तमान समय में सोसल मीडिया पर आए दिन सवाल खड़े होते रहे. लेकिन आज भी सोसल मीडिया में इतनी ताकत है कि लोग इसके मुरीद हो जाते हैं. अपनी बात संबंधित से डायरेक्ट न कहकर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. झारखंड के 12 साल के छात्र सरफराज ने रिपोर्टर बनकर जो अपने बदहाल स्कूल की व्यवस्था की पोल खोलकर रखने वाला वीडियो वायरल किया था, उसको सभी ने देखा होगा. उस वीडियो की चर्चा अभी थमा भी नहीं था कि मिर्जापुर की एक छात्रा ने अपने बदहाल स्कूल का वीडियो बनाकर नेट पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो मिलने पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से उसे अब वायरल किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने अपने टि्वटर हैंडल से 6 सितंबर को वीडियो अपलोड कर वायरल किया है. इस वीडियो के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है.

हम बात कर रहे है, मिर्जापुर के जमालपुर ब्लॉक के श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज (Smt. Devkali Inter College) की. 10वीं की छात्रा ने टॉयलेट में गंदगी और स्कूल में लगे पंखे, क्लास में सीट को लेकर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो को लेकर जब जांच की गयी तो वीडियो सही पाया गया, लेकिन यह वीडियो 3 महीना पुराना है. छात्रा को लेट होने पर उसको क्लास में सीट नहीं मिली थी. क्लास के बाहर होने के कारण नाराज छात्रा ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी. हालांकि पूरे मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.

छात्रा ने बदहाल स्कूल की वीडियो बनाकर किया वायरल

इसे भी पढ़ेंः यूपी में टीचर कर रहा था अश्लील हरकत, 9 छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा

आम आदमी पार्टी ने लिखा है कि मिर्जापुर के जमालपुर में श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज की बदहाल हालत, पढ़ने वाले बच्चों ने वीडियो बनाकर आदित्यनाथ सरकार के नकारेपन को उजागर किया है. साथ ही उन लोगों ने जनता से अपील की है कि इस 8382928009 नम्बर पर बदहाल सरकारी स्कूलों की फोटो, वीडियो भेजकर बच्चों की आवाज बनें.

etv bharat
श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज
वायरल वीडियो का जब रियलिटी चेक करने ईटीवी भारत की टीम मिर्जापुर के जमालपुर में स्थित श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज पहुंची तो वीडियो दिखाने पर सही पाया गया. जब ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि स्कूल में पंखे तो लगाए गए हैं लेकिन वह चलता नहीं है. कक्षा में छात्रों की संख्या अधिक होने के चलते क्लासफुल दिखाई दी. शिक्षक बीच में भी छात्राओं को बैठकर पढ़ाते मजबूर दिखे. छात्रा ने जिस टॉयलेट का वीडियो वायरल किया था, उस टॉयलेट को भी शूट किया गया. हालांकि वहां सफाई करा दी गई थी.
etv bhaaty
श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज की छात्रा
जब छात्रा आदित्य शर्मा से बातचीत की गयी तो उसने कहा कि एक शर्त है मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो हम बता सकते है कि इस वीडियो को किसने बनाया था. आश्वासन देने के बाद छात्रा ने बताया कि इस वीडियो को उसने ही बनाया था. उनसे बताया कि यह लगभग तीन महीने पहले का वीडियो है. एक महीने लगभग हो रहा है.
etv bharat
श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज
इस मामले में जब स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो पुराना है. स्कूल बंद थी. उस समय टॉयलेट में पत्ते और कपड़े उड़ के चले गए होंगे. हमारी स्कूल अच्छी चलती है. कुछ लोग जो स्कूल को बदनाम करना चाहते हैं. जब पूछा गया कि आपकी स्कूल की छात्रा खुद बनाकर वायरल की है तब उन्होंने कहा कि एक दिन छात्रा लेट आई थी. उसको सीट को लेकर कुछ प्रॉब्लम था, इसलिए उसने नाराज होकर वीडियो बनाया था. बाकी हमारी स्कूल में सारी व्यवस्था है. इस तरह की कोई परेशानी नहीं है.इसे भी पढ़ेंः मुरादाबाद: 'सब पढ़ें-सब बढ़ें' स्लोगन को मुंह चिढ़ाता यह जर्जर स्कूल
Last Updated : Sep 9, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.