मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के अदवा नदी पर बने पुल से साइकिल सवार हाईस्कूल की छात्रा 50 फीट नीचे नदी में गिर गई. रेलिंग विहीन पुल से छात्रा के गिरने के बाद साथ में जा रही छात्राओं में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में छात्रा को नदी से बाहर निकाला. छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए हलिया सामुदायिक अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
रेलिंग विहीन पुल से गिरी छात्र
जानकारी के मुताबिक हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव के रहने वाले शारदा प्रसाद मिश्र की बेटी सुधा मिश्रा बुधवार सुबह अपनी सहेलियों के साथ साइकिल से भटवारी गांव जगधारी प्रसाद यादव स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रही थी. वह जैसे ही भटवारी गांव के पास बने अदवा नदी के क्षतिग्रस्त रेलिंग विहीन पुल पर पहुंची, उस दौरान पुल पर कुछ दूर आगे जाने पर सामने से छुट्टा पशु आ रहे थे. उनसे बचने के चक्कर में छात्रा साइकिल समेत अनियंत्रित होकर पुल से 50 फीट नीचे नदी में जा गिरी. अन्य छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर पुल के आसपास के ग्रामीण छात्रा को बचाने के लिए दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने घायल छात्रा को नदी में कूदकर बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे हलिया सामुदायिक अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, मगर जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में छात्रा ने दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
भटवारी गांव में अदवा नदी पर बना सिंचाई विभाग का पुल चार दशक से क्षतिग्रस्त है. इस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते रेलिंग विहीन क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत नहीं कराई जा रही है. ग्रामीण सिंचाई विभाग के खिलाफ आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जाए.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस संबंध में मिथलेश कुमार, अधिशासी अभियंता, सिरसी प्रखंड ने छात्रा के गिरने से मौत होने की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि पुल पर टूटी रेंलिग को दुरूस्त करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. इसके लिए बजट भी आ गया है, टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा.