ETV Bharat / state

मिर्जापुर तिहरा हत्याकांड के पीड़ितों से मिले मंत्री रमाशंकर पटेल

यूपी के मिर्जापुर जिले में तीन चचेरे भाइयों की मौत मामले में शुक्रवार शाम राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मामले में गठित एसआईटी की टीम अपने तरीके से काम कर रही है. दोषियों को सख्त सजा दिलाई जायेगी.

ऊर्जा राज्यमंत्री ने परिजनों से की मुलाकात
ऊर्जा राज्यमंत्री ने परिजनों से की मुलाकात
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 1:40 PM IST

मिर्जापुर: तिहरे हत्याकांड मामले में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल शुक्रवार शाम वामी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. परिजनों को सान्त्वना देते हुए राज्यमंत्री ने सभी अपराधियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शासन ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. टीम जांच-पड़ताल कर रही है.

परिजनों को दी सान्त्वना : बता दें कि सीएम योगी ने गुरुवार को पीड़ित परिवार से वार्ता की थी. सीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया था कि 24 घण्टे के अंदर तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया जायेगा. बावजूद इसके एसआईटी टीम अभी आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी. हत्यारों की खोजबीन के लिए अभी तक कई लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी से कोई सुराग नहीं मिला. घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है.

सीएम योगी के सान्त्वना के बाद शुक्रवार को ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने भी वामी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. वहां मौजूद बीजेपी के नेता और पदाधिकारियों ने परिजनों को सान्त्वना देते हुए कहा कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं विपक्ष के नेताओं ने भी वामी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. विपक्षीय नेता मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

क्या है मामला : दरअसल, 1 दिसंबर को लालगंज थाना क्षेत्र के वामी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों सुधांशु, शिवम और हरिओम का शव मिला था. शव का गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें शरीर पर चोट के निशान मिलने से मौत की वजह स्पष्ट हुई है. जानकारी के मुताबिक, अज्ञात लोगों ने जंगल में सिर, चेहरे व आंख में किसी नुकीले हथियार से प्रहार कर हत्या की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को लेहड़िया बंधी जलाशय में फेंक दिया और फरार हो गये.

मिर्जापुर: तिहरे हत्याकांड मामले में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल शुक्रवार शाम वामी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. परिजनों को सान्त्वना देते हुए राज्यमंत्री ने सभी अपराधियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शासन ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. टीम जांच-पड़ताल कर रही है.

परिजनों को दी सान्त्वना : बता दें कि सीएम योगी ने गुरुवार को पीड़ित परिवार से वार्ता की थी. सीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया था कि 24 घण्टे के अंदर तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया जायेगा. बावजूद इसके एसआईटी टीम अभी आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी. हत्यारों की खोजबीन के लिए अभी तक कई लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी से कोई सुराग नहीं मिला. घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है.

सीएम योगी के सान्त्वना के बाद शुक्रवार को ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने भी वामी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. वहां मौजूद बीजेपी के नेता और पदाधिकारियों ने परिजनों को सान्त्वना देते हुए कहा कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं विपक्ष के नेताओं ने भी वामी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. विपक्षीय नेता मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

क्या है मामला : दरअसल, 1 दिसंबर को लालगंज थाना क्षेत्र के वामी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों सुधांशु, शिवम और हरिओम का शव मिला था. शव का गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें शरीर पर चोट के निशान मिलने से मौत की वजह स्पष्ट हुई है. जानकारी के मुताबिक, अज्ञात लोगों ने जंगल में सिर, चेहरे व आंख में किसी नुकीले हथियार से प्रहार कर हत्या की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को लेहड़िया बंधी जलाशय में फेंक दिया और फरार हो गये.

Last Updated : Oct 4, 2022, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.