मिर्जापुर: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के करनपुर घाटी में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक स्टांप वेंडर को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और पैसे लूटकर फरार हो गए. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल स्टांप वेंडर को जिला अस्पताल पहुंचाया और हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच कर मरीज की हालत को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
बताया जा रहा है बुधवार सुबह 5 बजे लालबाबू बिन्द कोलकमकला थाना लालगंज के रहने वाले हैं लालगंज तहसील में स्टांप वेंडर है. अपने घर से सुबह मोटर साइकिल से मिर्जापुर आ रहे थे कि रास्ते मे (पीलीबत्ती करनपुर) मिलिट्री कम्पाउण्ड के पास बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने स्टांप वेंडर लालबाबू के पैर में गोली मार दी और 3 लाख 75 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. पीड़ित लालबाबू ने बताया कि 3 बदमाश बाइक से आए थे. जिन्होंने रोककर मारपीट की और पैर में गोली मारकर पैसे लूट लिए.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- बजाज इलेक्ट्रिकल्स के HR मैनेजर के बेटे को बदमाशों ने मारी गोली, पत्नी को लूटा