मिर्जापुर: यूपी में विपक्षी पार्टियां प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इसके चलते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ता भी सड़कों पर नजर आए. कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, रोजगार और किसानों के मुद्दे पर सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने मास्क भी नहीं पहन रखा था.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी यूथ विंग के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने महंगाई, शिक्षा के निजीकरण, भ्रष्टाचार, रोजगार, आरक्षण और यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों को निःशुल्क प्रवेश पर रोक जैसे मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने कलेक्ट्रेट का गेट पहले से ही बंद करा दिया था. इस दौरान सपा कार्यकार्ताओं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं.