ETV Bharat / state

छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल ने कराया नामांकन

छानबे विधानसभा के उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल ने कलेक्ट्रेट में नामांकन कराया है. कीर्ति कोल सपा कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट गेट नंबर एक पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने समर्थकों को गेट रोक दिया, तो पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. वहीं, प्रश्न पूछने पर कीर्ति कोल पत्रकारों पर भी भड़क गईं. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 7:46 PM IST

मिर्जापुर:जनपद की छानबे विधानसभा सुरक्षित पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शनिवार को नामांकन का दूसरा दिन था. दूसरे दिन समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी कीर्ति कोल ने नामांकन कराया. कीर्ति कोल ने अपना नामांकन पत्र दो सेटो में भरा हैं. नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर भ्रष्टाचार और विकास न करने का आरोप लगाया. इसी के साथ जब अन्य प्रशन पूछे गए तो सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल पत्रकारों पर भड़क गई. उन्होंने कहा कि आप जो भी सवाल मुझ से पूछ रहे हैं, ये सभी सवाल विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी से भी पूछिएगा, मैं देखूंगी मेरे साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.

सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल यह बोलीं.


जब समाजवादी पार्टी कार्यालय से कीर्ति कोल अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान कलेक्ट्रेट के गेट नम्बर एक से अंदर घुसने को लेकर सपाइयों व पुलिस में हल्की झड़प हो गई. इसके बाद कीर्ति कोल ने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर जाकर नामांकन किया. कीर्ति कोल ने अपना नामांकन पत्र दो सेटो में किया हैं. नामांकन के बाद कीर्ति कोल ने कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को वह धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने उन्हें दोबारा प्रत्याशी बनाया.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी और अपना दल एस की सांसद अनुप्रिया पटेल पर हमला बोलते हुए कीर्ति कोल ने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार है. हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार की सरकार से है. विकासखंड का हलिया क्षेत्र सबसे पिछड़ा इलाका है, यहां पर पानी और सड़क लोगों की समस्या बनी हुई है. जबकि इस क्षेत्र की सांसद एक महिला है इसके बावजूद भी महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया गया है. सड़क खराब होने के चलते रास्ते में महिलाओं की डिलीवरी हो जाती है. वहीं, पत्रकारों ने विधानसभा के बारे में अन्य जानकारियां जब पूछना शुरू किया, तो पहले को कुछ सवालों का कीर्ति कोल ने जबाव दिया. लेकिन, बाद के सवालों पर वह पत्रकारों पर भड़क गई और बोली यह सवाल विपक्ष के प्रत्याशी से भी पूछिएगा, मैं देखूंगी, मेरे साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.


छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कराई जा रही है. 13 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है जो 20 अप्रैल तक चलेगी. 14 अप्रैल को छुट्टी के कारण आज नामांकन का दूसरा दिन था. नामांकन के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन किया है. अभी तक केवल एक नामांकन कराया गया है, यहां पर 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना कराई जाएगी. कीर्ति कोल के नामांकन के समय समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, आशीष यादव , शिव शंकर यादव, परवेज खान आदि लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: छानबे विधानसभा उपचुनाव: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया चुनावी शंखनाद, रिंकी कोल को बनाया प्रत्याशी

मिर्जापुर:जनपद की छानबे विधानसभा सुरक्षित पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शनिवार को नामांकन का दूसरा दिन था. दूसरे दिन समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी कीर्ति कोल ने नामांकन कराया. कीर्ति कोल ने अपना नामांकन पत्र दो सेटो में भरा हैं. नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर भ्रष्टाचार और विकास न करने का आरोप लगाया. इसी के साथ जब अन्य प्रशन पूछे गए तो सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल पत्रकारों पर भड़क गई. उन्होंने कहा कि आप जो भी सवाल मुझ से पूछ रहे हैं, ये सभी सवाल विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी से भी पूछिएगा, मैं देखूंगी मेरे साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.

सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल यह बोलीं.


जब समाजवादी पार्टी कार्यालय से कीर्ति कोल अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान कलेक्ट्रेट के गेट नम्बर एक से अंदर घुसने को लेकर सपाइयों व पुलिस में हल्की झड़प हो गई. इसके बाद कीर्ति कोल ने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर जाकर नामांकन किया. कीर्ति कोल ने अपना नामांकन पत्र दो सेटो में किया हैं. नामांकन के बाद कीर्ति कोल ने कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को वह धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने उन्हें दोबारा प्रत्याशी बनाया.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी और अपना दल एस की सांसद अनुप्रिया पटेल पर हमला बोलते हुए कीर्ति कोल ने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार है. हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार की सरकार से है. विकासखंड का हलिया क्षेत्र सबसे पिछड़ा इलाका है, यहां पर पानी और सड़क लोगों की समस्या बनी हुई है. जबकि इस क्षेत्र की सांसद एक महिला है इसके बावजूद भी महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया गया है. सड़क खराब होने के चलते रास्ते में महिलाओं की डिलीवरी हो जाती है. वहीं, पत्रकारों ने विधानसभा के बारे में अन्य जानकारियां जब पूछना शुरू किया, तो पहले को कुछ सवालों का कीर्ति कोल ने जबाव दिया. लेकिन, बाद के सवालों पर वह पत्रकारों पर भड़क गई और बोली यह सवाल विपक्ष के प्रत्याशी से भी पूछिएगा, मैं देखूंगी, मेरे साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.


छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कराई जा रही है. 13 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है जो 20 अप्रैल तक चलेगी. 14 अप्रैल को छुट्टी के कारण आज नामांकन का दूसरा दिन था. नामांकन के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन किया है. अभी तक केवल एक नामांकन कराया गया है, यहां पर 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना कराई जाएगी. कीर्ति कोल के नामांकन के समय समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, आशीष यादव , शिव शंकर यादव, परवेज खान आदि लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: छानबे विधानसभा उपचुनाव: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया चुनावी शंखनाद, रिंकी कोल को बनाया प्रत्याशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.