ETV Bharat / state

मिर्जापुर : ईटीवी भारत के पांच सवालों के जबाव में ये बोले गठबंधन प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत सवाल-जबाव श्रृंखला चला रहा है. इसके तहत प्रत्येक सीट पर प्रमुख लोकसभा उम्मीदवारों से पांच सवाल पूछे जा रहे हैं. उम्मीदवारों का अपने संसदीय क्षेत्र के लिए विकास का रोडमैप और उनकी नीतियों को जानने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में मिर्जापुर से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी रामचरित्र निषाद से पांच सवाल किए गए.

ईटीवी भारत के साथ रामचरित्र निषाद ने की बातचीत
author img

By

Published : May 1, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : इस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से 5 सवाल कर रहा है. इन सवालों के जरिए उम्मीदवारों की प्राथमिकताएं और उनके विजन को जानने का प्रयास किया जा रहा है. बुधवार को ईटीवी भारत ने मिर्जापुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी रामचरित्र निषाद से इन सवालों पर बात की.

ईटीवी भारत के साथ रामचरित्र निषाद ने की बातचीत

पहला सवाल- चुनाव जीतने के बाद आपकी पहली प्राथमिकता क्या होगी?
जबाव- मिर्जापुरवासियों को सम्मान देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही यहां का जो मूल व्यवसाय था उसे हम फिर से जीवित करेंगे. इससे स्थानीय जनता को रोजगार मिल सकेगा.

दूसरा सवाल- आपका इस चुनाव में नारा क्या है?
जबाव- सिर्फ विकास ही मेरा नारा है.

तीसरा सवाल- यहां की कौन सी समस्या है जो काफी अर्से से लंबित है और उसका समाधान कैसे करेंगे ?
जबाव- मिर्जापुर पांच साल केंद्रीय मंत्री का संसदीय क्षेत्र रहा है. यहां पीतल बर्तन का व्यवसाय था, लेकिन पीतल से बने बर्तनों का आयात-निर्यात नहीं किया गया. साथ ही इन बर्तनों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया. सासंद बनते ही इससे जीएसटी हटवाना मेरा लक्ष्य रहेगा.

चौथा सवाल- आपके निर्वाचन क्षेत्र में क्या करने की जरूरत है?
जबाव- 2014 में जब नरेंद्र मोदी मिर्जापुर आए थे तो उन्होंने यहां की बंद पड़ी चिमनियों को दोबारा शुरू कराने का वादा किया था. पांच साल बीत गए, लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है. रोजगार बंद पड़े हैं और व्यवसायी रो रहे हैं. इसलिए यहां के मूल व्यवसाय जैसे पीतल बर्तन या कालीन व्यवसाय को फिर से शुरू कराना बेहद जरूरी है.

पांचवा सवाल- सांसद लैंड के दुरुपयोग से कैसे बचेंगे?
जबाव- मैं फिलहाल मछली शहर से सांसद हूं. भारत सरकार की योजनाओं को हम सार्वजनिक रूप से लोगों के बीच में बैठकर तय करते हैं. हमारे लोकसभा क्षेत्र के हर चौराहे पर इंटरनेशनल सुलभ शौचालय बनाए गए हैं. इसका जिम्मा ऐसी एजेंसी को देते हैं जो इस क्षेत्र में कम से कम 30 साल काम का अनुभव रखती हो. हम प्राइवेट एजेंसियों को देने की बजाय सरकारी एजेंसियों से काम कराते हैं. यही प्रक्रिया मिर्जापुर में भी अपनाई जाएगी.

मिर्जापुर : इस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से 5 सवाल कर रहा है. इन सवालों के जरिए उम्मीदवारों की प्राथमिकताएं और उनके विजन को जानने का प्रयास किया जा रहा है. बुधवार को ईटीवी भारत ने मिर्जापुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी रामचरित्र निषाद से इन सवालों पर बात की.

ईटीवी भारत के साथ रामचरित्र निषाद ने की बातचीत

पहला सवाल- चुनाव जीतने के बाद आपकी पहली प्राथमिकता क्या होगी?
जबाव- मिर्जापुरवासियों को सम्मान देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही यहां का जो मूल व्यवसाय था उसे हम फिर से जीवित करेंगे. इससे स्थानीय जनता को रोजगार मिल सकेगा.

दूसरा सवाल- आपका इस चुनाव में नारा क्या है?
जबाव- सिर्फ विकास ही मेरा नारा है.

तीसरा सवाल- यहां की कौन सी समस्या है जो काफी अर्से से लंबित है और उसका समाधान कैसे करेंगे ?
जबाव- मिर्जापुर पांच साल केंद्रीय मंत्री का संसदीय क्षेत्र रहा है. यहां पीतल बर्तन का व्यवसाय था, लेकिन पीतल से बने बर्तनों का आयात-निर्यात नहीं किया गया. साथ ही इन बर्तनों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया. सासंद बनते ही इससे जीएसटी हटवाना मेरा लक्ष्य रहेगा.

चौथा सवाल- आपके निर्वाचन क्षेत्र में क्या करने की जरूरत है?
जबाव- 2014 में जब नरेंद्र मोदी मिर्जापुर आए थे तो उन्होंने यहां की बंद पड़ी चिमनियों को दोबारा शुरू कराने का वादा किया था. पांच साल बीत गए, लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है. रोजगार बंद पड़े हैं और व्यवसायी रो रहे हैं. इसलिए यहां के मूल व्यवसाय जैसे पीतल बर्तन या कालीन व्यवसाय को फिर से शुरू कराना बेहद जरूरी है.

पांचवा सवाल- सांसद लैंड के दुरुपयोग से कैसे बचेंगे?
जबाव- मैं फिलहाल मछली शहर से सांसद हूं. भारत सरकार की योजनाओं को हम सार्वजनिक रूप से लोगों के बीच में बैठकर तय करते हैं. हमारे लोकसभा क्षेत्र के हर चौराहे पर इंटरनेशनल सुलभ शौचालय बनाए गए हैं. इसका जिम्मा ऐसी एजेंसी को देते हैं जो इस क्षेत्र में कम से कम 30 साल काम का अनुभव रखती हो. हम प्राइवेट एजेंसियों को देने की बजाय सरकारी एजेंसियों से काम कराते हैं. यही प्रक्रिया मिर्जापुर में भी अपनाई जाएगी.

Intro:मिर्जापुर देशभर में इस समय लोकसभा चुनाव चल रहा है ऐसे में ईटीवी भारत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से 5 सवाल कर रहा है पहला सवाल है आप जीते हैं तो पहली प्राथमिकता क्या होगी आपके लोकसभा क्षेत्र में दूसरा आप के चुनाव में नारे क्या है तीसरा यहां पर लंबित समस्याएं क्या है उसका समाधान कैसे करेंगे जो था आपके पास कोई ऐसी योजना है निर्वाचन क्षेत्र को विकसित करने के लिए वह भी बताएं पांचवा है एमपी लैंड का दुरुपयोग उपयोग बहुत होता है ऐसे में आप एमपी लैड का कैसे उचित प्रयोग करेंगे।


Body:मिर्ज़ापुर से बसपा सपा गठबंधन प्रत्याशी रामचरित्र निषाद ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा चुनाव जितने पर पहली प्राथमिकता होगी मिर्जापुर वासियों को सम्मान देना और यहां के जो मूल व्यवसाय था उसको हम जीवित करके इसे यहां के लोगों को रोजगार दिया जा सके यही पहला मेरा मुद्दा रहेगा।
दूसरा सवाल आपका इस चुनाव में नारा क्या है उन्होंने बताया सिर्फ विकास विकास विकास रहेगा मेरा इस चुनाव में नारा।

तीसरा सवाल था कि यहां पर कौन सी समस्या है जो लंबे समय से लंबित है उसको कैसे समाधान अब करेंगे उन्होंने कहा यहां पर केंद्रीय मंत्री 5 साल रही हैं आप के माध्यम से मेरा उनसे सवाल है यहां पर पीतल बर्तन का व्यवसाय था यहां का पीतल बर्तन व्यवसाई इंपोर्ट एक्सपोर्ट नहीं किया जाता था गरीब परिवार शादी में कन्यादान में लेते देते थे इस बर्तन पर किस बर्तन 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है जिस दिन में सांसद यहां से बनूंगा मेरी पहली लड़ाई यही रहेगी क्योंकि यहां का लोकल व्यवसाय है। क्योंकि इस बर्तन ना तो इंपोर्ट ना तो एक्सपोर्ट होता है यहां का व्यवसाय है गरीब लोग इसका उपयोग करते हैं।

वहीं चौथा सवाल था कि आपकी निर्वाचन क्षेत्र में क्या करने की जरूरत है आपके पास कोई ऐसी योजना है तो वह बताइए तो उन्होंने बताया कि मोदी जी जब 2014 में मिर्जापुर में आए थे जो चिमनिया बंद पड़ी थी तो प्रधानमंत्री बोले थे कि प्रधानमंत्री बनने के बाद चिमनिया में धुआं निकलने लगेगा लेकिन 5 साल हो गया अभी तक धुआं नहीं निकला रोजगार बंद पड़े हैं व्यवसाई रो रहे हैं मेरा सिर्फ मुद्दा है जो यहां का मूल रूप से व्यवसाय है पीतल बर्तन हो कालीन हो यह सब को जीवित करना है ताकि यहां के लोग खुशहाल हो।




Conclusion:एमपी लैंड के दुरुपयोग पर बोले की आज भी में सांसद हूं मछली शहर में जाकर देखिए।यहां की सांसद 4 करोड़ 60 लाख रुपया नहीं खर्च पाई है अभी तक जो भारत सरकार की योजनाएं होती हैं उसको हम सार्वजनिक रूप से लोगों के बीच में बैठकर करते हैं शौचालय देख लीजिए हमारे यहां लोकसभा क्षेत्र में के हर चौराहे पर इंटरनेशनल सुलभ शौचालय बनाए गए हैं 30 साल का सफाई पानी की वह रखाव करता है ऐसी एजेंसी को हम देते हैं कम से कम 30 साल उसका ठीक से उपयोग हो इसी तरह बैठने का सेट भी बनवाया हूं उसकी भी गारंटी दिलाता हूं हम प्राइवेट एजेंसियों से काम नहीं देते हैं जो सरकारी होते हैं उन्हीं से काम करवाते उनसे पूछते हैं भी हैं यह कितने साल की गारंटी आप दे रहे हैं ।


Bite-रामचरित्र निषाद-सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी मिर्ज़ापुर


जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.