ETV Bharat / state

Murder In Mirzapur : बहू से थे पिता के अवैध संबध, बेटे ने कर दी हत्या - Watcher of private forest department murdered

मिर्जापुर जिले में एक बेटे ने पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते अपने पिता की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
हलिया थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 6:56 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति

मिर्जापुर: जिले से एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हलिया थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी थी. किसी शक न हो इसलिए अपने भाई और गांव एक व्यक्ति के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया था. बेटे का कहना है कि उसके पिता के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, इसीलिए उसने अपने पिता की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि हलिया थाना क्षेत्र के फुलयारी जंगल में चार फरवरी को प्राइवेट वन विभाग के वाचर के मिले शव का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया है. वाचर की हत्या उसके बेटे ने की थी. साथ ही शव को ठिकाने लगाकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो बेटे ने जुर्म कबूल कर लिया. बेटे ने बताया कि पत्नी से पिता का अवैध संबंध था, जिसके चलते घर में हर दिन कहासुनी होती थी. इसी को लेकर उसने पत्थर से सिर पर वार कर पिता की हत्या कर दी थी. भाई और गांव के एक व्यक्ति के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया था.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि हलिया क्षेत्र के फुलयारी गांव के जंगल में चार फरवरी को प्राइवेट वन विभाग के वाचर की हत्या कर दी गई थी. वाचर का शव चौरा बीट के रोपावनी पौधरोपण के सुरक्षा के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार के पास मिला था. बेटे के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जब जांच शुरू की गई, तो पता चला कि बेटे ने ही पिता की हत्या की है. पिता जमुना का बहू से अवैध संबंध था, जिसके चलते बेटा संजय कुमार, दूसरा बेटा बुद्धसेन और गांव के एक व्यक्ति फूलचन्द्र धरिकार ने मिलकर हत्या कर दी थी. तीनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः Murder in Banda: पति ने अपने दो बच्चों के सामने पत्नी की हत्या की

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति

मिर्जापुर: जिले से एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हलिया थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी थी. किसी शक न हो इसलिए अपने भाई और गांव एक व्यक्ति के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया था. बेटे का कहना है कि उसके पिता के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, इसीलिए उसने अपने पिता की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि हलिया थाना क्षेत्र के फुलयारी जंगल में चार फरवरी को प्राइवेट वन विभाग के वाचर के मिले शव का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया है. वाचर की हत्या उसके बेटे ने की थी. साथ ही शव को ठिकाने लगाकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो बेटे ने जुर्म कबूल कर लिया. बेटे ने बताया कि पत्नी से पिता का अवैध संबंध था, जिसके चलते घर में हर दिन कहासुनी होती थी. इसी को लेकर उसने पत्थर से सिर पर वार कर पिता की हत्या कर दी थी. भाई और गांव के एक व्यक्ति के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया था.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि हलिया क्षेत्र के फुलयारी गांव के जंगल में चार फरवरी को प्राइवेट वन विभाग के वाचर की हत्या कर दी गई थी. वाचर का शव चौरा बीट के रोपावनी पौधरोपण के सुरक्षा के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार के पास मिला था. बेटे के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जब जांच शुरू की गई, तो पता चला कि बेटे ने ही पिता की हत्या की है. पिता जमुना का बहू से अवैध संबंध था, जिसके चलते बेटा संजय कुमार, दूसरा बेटा बुद्धसेन और गांव के एक व्यक्ति फूलचन्द्र धरिकार ने मिलकर हत्या कर दी थी. तीनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः Murder in Banda: पति ने अपने दो बच्चों के सामने पत्नी की हत्या की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.