ETV Bharat / state

UP Board Exam 2023 : भाभी की जगह ननद दे रही थी यूपी बोर्ड परीक्षा, गिरफ्तार - हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा

मिर्जापुर के एक परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही ननद गिरफ्तार की गई है. पुलिस ने केंद्र व्यस्थापक समेत तीन के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

मड़िहान थाना क्षेत्र
मड़िहान थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 8:20 PM IST

मिर्जापुरः यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा चल रही हैं. इस बार परीक्षा में सरकार ने नकल रोकने के कई पुख्ता इंतजाम किए हैं. इतने इंतजामों के बावजूद भी मुन्ना भाइयों का हौसला बुलंद हैं. मिर्जापुर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर सोमवार को हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही ननद गिरफ्तार की गई है. सचल दस्ता ने रंगे हाथ पकड़कर परीक्षार्थी को पकड़ा है. सचल दस्ता ने परिक्षार्थी को मड़िहान थाने में लाकर केंद्र व्यस्थापक समेत तीन के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

मड़िहान थाना क्षेत्र के दांती गांव स्थित रामकरन मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपनी भाभी की जगह ननद हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा दे रही थी. उसे सोमवार को विज्ञान का पेपर देते समय पकड़ लिया गया है. सचल दस्ता को जानकारी मिली कि कमरा नंबर चार में एक छात्रा के स्थान पर दूसरी छात्रा परीक्षा दे रही है. सचल दस्ता टीम परीक्षा समाप्त होने के पंद्रह मिनट पहले टीम विद्यालय पहुंच गयी. टीम के देखते ही केंद्र पर खलबली मच गयी.

टीम सबसे पहले केन्द्र व्यवस्थापक कक्ष में पहुंची. वहां से रिकॉर्ड लेकर कमरा नंबर चार में सीधे पहुंच गयी. परीक्षा दे रही छात्रा का प्रवेश पत्र व आधार कार्ड से मिलान किया गया. पूछताछ में बताया कि भाभी की तबियत बिगड़ने पर वह परीक्षा में बैठी थी. फिलहाल सचल दस्ता टीम प्रभारी महेंद्र कुमार ने केन्द्र व्यस्थापक हरिबंश मौर्य और भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही ननद के खिलाफ मड़िहान थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मड़िहान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढ़ेंः UP Board High School Exam में जूनियर मुन्ना भाई पकड़ा गया, पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजा

मिर्जापुरः यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा चल रही हैं. इस बार परीक्षा में सरकार ने नकल रोकने के कई पुख्ता इंतजाम किए हैं. इतने इंतजामों के बावजूद भी मुन्ना भाइयों का हौसला बुलंद हैं. मिर्जापुर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर सोमवार को हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही ननद गिरफ्तार की गई है. सचल दस्ता ने रंगे हाथ पकड़कर परीक्षार्थी को पकड़ा है. सचल दस्ता ने परिक्षार्थी को मड़िहान थाने में लाकर केंद्र व्यस्थापक समेत तीन के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

मड़िहान थाना क्षेत्र के दांती गांव स्थित रामकरन मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपनी भाभी की जगह ननद हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा दे रही थी. उसे सोमवार को विज्ञान का पेपर देते समय पकड़ लिया गया है. सचल दस्ता को जानकारी मिली कि कमरा नंबर चार में एक छात्रा के स्थान पर दूसरी छात्रा परीक्षा दे रही है. सचल दस्ता टीम परीक्षा समाप्त होने के पंद्रह मिनट पहले टीम विद्यालय पहुंच गयी. टीम के देखते ही केंद्र पर खलबली मच गयी.

टीम सबसे पहले केन्द्र व्यवस्थापक कक्ष में पहुंची. वहां से रिकॉर्ड लेकर कमरा नंबर चार में सीधे पहुंच गयी. परीक्षा दे रही छात्रा का प्रवेश पत्र व आधार कार्ड से मिलान किया गया. पूछताछ में बताया कि भाभी की तबियत बिगड़ने पर वह परीक्षा में बैठी थी. फिलहाल सचल दस्ता टीम प्रभारी महेंद्र कुमार ने केन्द्र व्यस्थापक हरिबंश मौर्य और भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही ननद के खिलाफ मड़िहान थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मड़िहान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढ़ेंः UP Board High School Exam में जूनियर मुन्ना भाई पकड़ा गया, पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.