मिर्जापुरः जिले की 39वीं पीएसी वाहिनी में आज शूटिंग प्रतियोगिता का दमखम के साथ आगाज किया गया. पीएसी के जवानों ने विभिन्न कर्तव्यों के माध्यम से अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में पीएसी के जवानों ने विभिन्न आपदाओं और विषम परिस्थितियों से जूझने के तौर-तरीकों का भी प्रदर्शन किया.
अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता 2019 की टीमें
इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. 12वीं पीएसी फतेहपुर, 20वीं पीएससी आजमगढ़, 33वीं पीएसी झांसी, 34वीं पीएसी वाराणसी, 36वीं पीएसी रामनगर, 37वीं पीएसी कानपुर, 39वीं पीएसी मिर्जापुर, 42वीं प्रयागराज और 48वीं पीएसी सोनभद्र की टीम है.
पीएससी पूर्वी जोन 47वीं अंतर वाहिनी कार्बाइन शूटिंग और एफिशिएंसी रेस शूटिंग प्रतियोगिता इस 39वीं वाहिनी द्वारा की जा रही है. इस प्रतियोगिता में पीएससी पूर्वी जोन की 10 टीमें भाग ले रही हैं और यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी. प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर चुना जाएगा.
-बीआर मीणा, महानिरीक्षक, पीएससी