ETV Bharat / state

Chandrayaan-3 के लैंडिंग प्वाइंट के "शिवशक्ति" नामकरण पर राजनीति शुरू, केंद्रीय और बिहार के मंत्री ने ये कहा

चंदौली से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट का "शिवशक्ति" नामकरण के विरोध पर केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री का समर्थन किया.

मिर्जापुर
मिर्जापुर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 5:45 PM IST

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय बोले.

मिर्जापुर: चंद्रयान-3 के लैंडिंग पॉइंट का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिवशक्ति रखे जाने पर सियासत शुरू हो गई है. जहां भाजपा सरकार के मंत्री इसका भरपूर समर्थन कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री पर श्रेय लगाने का आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट का पीएम मोदी के "शिवशक्ति" नामकरण का केंद्रीय मंत्री ने समर्थन करते विपक्ष पर निशाना साधा है. वहीं, बिहार सरकाम में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि "शिवशक्ति" नाम न बहुत बुरा है न बहुत अच्छा है.

मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पुलिस सुरक्षा के बीच मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया.

भारतीय संस्कृति परंपरा के अनुरूप रखा गया नामः केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय रविवार की देर रात मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने विंध्याचल धाम पहुंचे थे. जहां मंदिर परिसर में विराजमान महाकाली, महालक्ष्मी एवं विन्धेश्वर महादेव और अन्य देवी-देवताओं का दर्शन पूजन किया. मंदिर प्रांगण में दर्शन पूजन करने के बाद श्री दुर्गा सप्तशती का खड़े होकर पाठ किया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने प्रधानमंत्री के "शिवशक्ति" नामकरण का समर्थन करते हुए कहा सारा जगत जानता है कि चंद्रमा शिव के मस्तक पर शोभा और सुरक्षा देते हैं. इसलिए पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति परंपरा के अनुरूप यह नाम रखा है. पूरे देशवासी और पूरे संसार के लोग चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर खुश हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन की दो बार बैठक के बाद तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. इस बैठक के पहले सीएम नितीश कुमार ने कहा कि वह वह व्यक्तिगत कुछ नहीं कहना चाहते हैं. बस सभी को एकजुट करना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब पर मंत्री मीडिया के सामने बोलने से बचते नजर आते हुए कहा कि मोदी को आशीर्वाद दो और बोलो विंध्यवासिनी मैया की जय.

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी अपने परिवार के साथ पुहंचे दर्शन-पूजन करने.
बिहार सरकार के मंत्री ने पीएम पर साधा निशानाः बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सोमवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चंद्रयान-3 लैंडिंग पॉइंट का प्रधानमंत्री द्वारा किए गए नामकरण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवशक्ति नाम न बहुत बुरा है न बहुत अच्छा है. जिसकी सरकार रहती है, वह अपने ढंग से नामकरण करती है. चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग का श्रेय प्रधानमंत्री लेना चाहते हैं तो चंद्रयान-2 फेल होने का कौन लेगा. इसलिए जिन्होंने देश का नाम आगे बढ़ाया है. ऐसे वैज्ञानिकों को वह शुभकामना और बधाई देते हैं. मंत्री ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक किसी भी देश से उच्च स्तर के हैं.

सीएम नीतीश कुमार लड़ेगें चुनावः लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन कितना मजबूत है, इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि उन लोगों ने प्रयास से एक बड़ा गठबंधन तैयार हुआ है. जो बहुत हद तक सफल होता दिख रहा है. यह गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में भी दिखाई देगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यूपी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनके नेता के खुद का मामला है. चुनाव के समय यह निर्णय लिया जाएगा, उस पर हमें बोलना उचित नहीं है. उनके चुनाव लड़ने का अंतिम निर्णय पार्टी की कोर कमेटी तय करेगी.

यह भी पढ़ें- Chandauli News : पूर्व सांसद रामकिसुन ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर साधा निशाना, कही यह बात

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी और आदिविशेश्वर के जलाभिषेक को लेकर शिव सैनिकों का हंगामा, 24 हिरासत में

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय बोले.

मिर्जापुर: चंद्रयान-3 के लैंडिंग पॉइंट का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिवशक्ति रखे जाने पर सियासत शुरू हो गई है. जहां भाजपा सरकार के मंत्री इसका भरपूर समर्थन कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री पर श्रेय लगाने का आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट का पीएम मोदी के "शिवशक्ति" नामकरण का केंद्रीय मंत्री ने समर्थन करते विपक्ष पर निशाना साधा है. वहीं, बिहार सरकाम में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि "शिवशक्ति" नाम न बहुत बुरा है न बहुत अच्छा है.

मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पुलिस सुरक्षा के बीच मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया.

भारतीय संस्कृति परंपरा के अनुरूप रखा गया नामः केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय रविवार की देर रात मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने विंध्याचल धाम पहुंचे थे. जहां मंदिर परिसर में विराजमान महाकाली, महालक्ष्मी एवं विन्धेश्वर महादेव और अन्य देवी-देवताओं का दर्शन पूजन किया. मंदिर प्रांगण में दर्शन पूजन करने के बाद श्री दुर्गा सप्तशती का खड़े होकर पाठ किया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने प्रधानमंत्री के "शिवशक्ति" नामकरण का समर्थन करते हुए कहा सारा जगत जानता है कि चंद्रमा शिव के मस्तक पर शोभा और सुरक्षा देते हैं. इसलिए पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति परंपरा के अनुरूप यह नाम रखा है. पूरे देशवासी और पूरे संसार के लोग चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर खुश हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन की दो बार बैठक के बाद तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. इस बैठक के पहले सीएम नितीश कुमार ने कहा कि वह वह व्यक्तिगत कुछ नहीं कहना चाहते हैं. बस सभी को एकजुट करना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब पर मंत्री मीडिया के सामने बोलने से बचते नजर आते हुए कहा कि मोदी को आशीर्वाद दो और बोलो विंध्यवासिनी मैया की जय.

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी अपने परिवार के साथ पुहंचे दर्शन-पूजन करने.
बिहार सरकार के मंत्री ने पीएम पर साधा निशानाः बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सोमवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चंद्रयान-3 लैंडिंग पॉइंट का प्रधानमंत्री द्वारा किए गए नामकरण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवशक्ति नाम न बहुत बुरा है न बहुत अच्छा है. जिसकी सरकार रहती है, वह अपने ढंग से नामकरण करती है. चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग का श्रेय प्रधानमंत्री लेना चाहते हैं तो चंद्रयान-2 फेल होने का कौन लेगा. इसलिए जिन्होंने देश का नाम आगे बढ़ाया है. ऐसे वैज्ञानिकों को वह शुभकामना और बधाई देते हैं. मंत्री ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक किसी भी देश से उच्च स्तर के हैं.

सीएम नीतीश कुमार लड़ेगें चुनावः लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन कितना मजबूत है, इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि उन लोगों ने प्रयास से एक बड़ा गठबंधन तैयार हुआ है. जो बहुत हद तक सफल होता दिख रहा है. यह गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में भी दिखाई देगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यूपी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनके नेता के खुद का मामला है. चुनाव के समय यह निर्णय लिया जाएगा, उस पर हमें बोलना उचित नहीं है. उनके चुनाव लड़ने का अंतिम निर्णय पार्टी की कोर कमेटी तय करेगी.

यह भी पढ़ें- Chandauli News : पूर्व सांसद रामकिसुन ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर साधा निशाना, कही यह बात

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी और आदिविशेश्वर के जलाभिषेक को लेकर शिव सैनिकों का हंगामा, 24 हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.