मिर्जापुर. एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मिर्जापुर के विंध्याचल अष्टभुजा स्थित डाक बंगला पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या मामले में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सभी संप्रदाय के लोगों को स्वीकार करना चाहिए. सम्मान के साथ पालन करना चाहिए, ताकि देश और प्रदेश में सद्भाव बना रहे.
उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. रिश्वतखोरी बढ़ी है. तहसील से लेकर थाने तक बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति बदतर है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
शिवपाल ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है तो यह असफल सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर दुष्कर्म जैसी घटनाएं भी हो जाती हैं तो उनकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती है. पूरे प्रदेश में हत्याएं और लूट की घटनाएं आम बात हो गई हैं. लखनऊ से लेकर पूरे राज्य में ऐसा कोई जिला नहीं बचा है, जहां हत्याएं और लूट की घटनाएं न हो रही हों.