मिर्जापुर: सड़क हादसों में शुक्रवार को अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से 7 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. एक हादसे में सिकिया ओवरब्रिज के पास दो लोगों की मौत हो गई. वहीं सड़क किनारे सो रहे चार प्रवासी मजदूरों को डंपर ने कुचल दिया, जिसमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई. एक और हादसे में ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई.
दो बाइक सवारों की हुई मौत
मामला वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के नरायनपुर बाइपास का है. यहां सिकिया ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शुक्रवार को दो बाइक सवारों की मौत हो गई. भोला राजभर 48 वर्ष अवलेशपुर थाना रोहनीया वाराणसी और अवलेशपुर में ही किराये के मकान में रहने वाला करन बाइक से अदलहाट की ओर जा रहे थे. बाइपास ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन के कुचलने से दोनों की मौत हो गई.
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे अवलेशपुर के ग्राम प्रधान कमलेश पाल ने बताया कि मृतक भोला राजभर ठेकेदार था. मृतक करन वेल्डिंग का काम करता था जोकि मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के दादरा का रहने वाला था. घटना की जानकारी होते ही परिजन भी नरायनपुर पुलिस चौकी पहुंच गए. नरायनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और वाहन की तलाश में जुट गई है.
प्रवासी मजदूरों को डंपर ने कुचला
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 7 पर सड़क से चालीस फुट दूरी पर इनोवा गाड़ी खड़ी कर के चार प्रवासी मजदूर जमीन पर सो रहे थे. मजदूरों को डंपर ने कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गई और एक घायल हो गया. कुल 7 प्रवासी मजदूर मुंबई के अंधेरी से बिहार जा रहे थे.
दो युवकों की मौत
वहीं जिले के कटरा कोतवाली अंतर्गत जंगीरोड के पास ट्रक की चपेट में आने से 19 वर्षीय मोहम्मद अरब की मौत हो गई. मृतक हयातनगर का रहने वाला था. इसी के साथ अदलहाट थाना क्षेत्र के सत्या हॉस्पिटल नरायनपुर के सामने ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार 16 वर्षीय आकाश की मौके पर मौत हो गई.