मिर्जापुर: लोग कोराना वायरस से लड़ने के लिए कई तरह के बचाव कर रहे हैं. वही इसके प्रभाव की शांति के लिए पूजा पाठ भी किया जा रहा है. विंध्याचल में पुरोहितों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रार्थना की.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विन्ध्याचल में लोगों ने बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुरोहित हनुमान मंदिर पहुंचे और मुंह पर मास्क लगा कर हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही भगवान से कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रार्थना भी की.
इसे भी पढ़ें: राज्यमंत्री रमाशंकर ने फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा, मुआवजे का दिया आश्वासन
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय पुरोहित भी मंदिर में मौजूद रहे. पूजा का आयोजन करने वालों का कहना था कि हनुमान चालीसा का पाठ कर हम सभी ने कोरोना वायरस के शमन के लिए प्रार्थना की है. बता दें कि मिर्जापुर में कोरोना वायरस के पहले संदिग्ध को जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.