मिर्जापुर : जिले में प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विंध्याचल स्थित जगत जननी मां विंध्यवासिनी का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर में स्थित लघु त्रिकोण में भी पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह विंध्याचल त्रिकोण पथ पर स्थित काली खोह व मां अष्टभुजा मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचे. इसके पहले उन्होंने देवरहा हंस बाबा के आश्रम में पूजन-अर्चन किया. यहां 51 मन लड्डू का भोग लगाया. विंध्याचल धाम से वह वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
51 मन लड्डू का भोग लगाया : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने प्रवास के दूसरे दिन देवरहा हंस बाबा आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में 51 मन लड्डू का भोग लगाकर पूजा-अर्चना की. तड़के ही उठकर वह अपने दैनिक कार्य निपटाने में जुट गए. उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया और मां विंध्यवासिनी के साथ काली खोह मंदिर, अष्ठभुजा मन्दिर का भी दर्शन किया. इसके बाद वह वाराणसी रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें : आप नेता संजय सिंह बोले, मोदी सरकार ने ED को बना दी जोड़-तोड़ और खरीद फरोख्त की एजेंसी
दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे आरएसएस प्रमुख : लोकसभा 2024 चुनाव के पहले पूर्वांचल के विभिन्न मंदिर, मठ और आश्रम में दर्शन पूजन कर संत और महात्मा का आशीर्वाद लेने निकले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे थे. पहले दिन चुनार तहसील स्थित सक्तेशगढ़ परमहंस आश्रम पहुंचकर स्वामी अड़गड़ानंद से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था. देर शाम को मोहन भागवत परमहंस आश्रम से विंध्याचल स्थित देवराहा बाबा आश्रम पहुंचे थे. रात्रि में विश्राम कर सुबह पूजा-अर्चना कर हनुमान मंदिर में 51 मन लड्डू का भोग लगाकर बाबा का आशीर्वाद लिया. इससे बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें : RSS प्रमुख मोहन भागवत मिर्जापुर के परमहंस आश्रम पहुंचे, भभूति लगाकर साधु और संतों से लिया आशीर्वाद