मिर्जापुर: आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को मिर्जापुर के चुनार स्थित परमहंस आश्रम पहुंचे. यहां पूजा स्थल पर पहुंचकर हवन कुंड की भभूति लगाई. इसके बाद स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. यहां संघ के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत लोकसभा चुनाव 2024 के पहले पूर्वांचल पहुंचे हैं. वह विभिन्न मंदिर, मठ और आश्रम में दर्शन पूजन कर साधु, संत और महात्माओं का आशीर्वाद ले रहे हैं. मिर्जापुर के चुनार तहसील स्थित सक्तेशगढ़ परमहंस आश्रम में उन्हें 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचना था. लेकिन वह प्रोटोकॉल से 45 मिनट पहले 11 बजकर 30 मिनट पर कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंच गए. जहां से वह सक्तेशगढ़ परमहंस आश्रम के विश्राम स्थल राजस्थान भवन पहुंचे. यहां राजस्थान भवन में रुकने के बाद आश्रम में पूजा स्थल पर हवन कुंड की भभूति लगाई. इसके बाद राजस्थान भवन में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.
यहां से संघ प्रमुख स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से गोपीनय मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. देर शाम वह वह परमहंस आश्रम से विंध्याचल स्थित देवरहा बाबा के आश्रम में शाम 5 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे. यहां रात्रि में विश्राम कर शुक्रवार की सुबह आश्रम में पूजा अर्चना कर हनुमान मंदिर में 52 लड्डू का भोग लगाएंगे. इसके बाद बाबा से आशीर्वाद लेकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे. संघ प्रमुख के आगमन से पहले आश्रम के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आश्रम के अंदर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. संघ प्रमुख शुक्रवार की सुबह यहां से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढे़ं-गाजीपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, हमारी और पर्यावरण की उन्नति एक
यह भी पढे़ं- Watch: सीएम योगी के संवाद कार्यक्रम में बच्चों से ढुलाई गई कुर्सियां, वीडियो वायरल