मिर्जापुर: संपूर्ण लॉकडाउन में रेल सेवा बंद होने से जीआरपी और आरपीएफ के जवान मिर्जापुर स्टेशन पर सुबह-सुबह योग और कसरत करते हैं. उनका कहना है कि हम खुद को फिट रखने के लिए योग और कसरत पर ध्यान दे रहे हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में यात्री रेल गाड़ियों का परिचालन ठप है. पूरे देश में सामान्य रेलगाड़ियों के पहिए थम गए हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा है. वहीं खाली मिर्जापुर प्लेटफार्म को आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने योग का मैदान बना दिया.
लॉकडाउन में काम कम होने से सुबह होते ही जवान प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगा करते हैं. इन जवानों का कहना है कि यात्री रेलगांडि़यों का संचालन ठप होने से काम कम है, इसलिए योग किया जा रहा है, ताकि हम फिट रहे हैं.