ETV Bharat / state

मिर्जापुर रेलवे विभाग के कॉपर का तार चुराने वाले गैंग का खुलासा - Mirzapur latest news

मिर्जापुर में रेलवे विभाग के कॉपर का तार चुराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 11 चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन में लगे कॉपर के तार पिछले दिनों से चोरी कर रहे थे.

etv bharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे विभाग के कॉपर का तार चुराने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 10:53 PM IST

मिर्जापुर : रेलवे विभाग के कॉपर का तार चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 11 चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर निर्माणाधीन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन में लगे कॉपर के तार को चुराकर महंगे दामों में बेचा करते थे. इस गिरोह में 25 हजार के इनामी बदमाश भी शामिल है, जो पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत प्रयागराज से चंदौली रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस रेलवे लाइन से कॉपर के लगे तारों को चुराया जा रहा था.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज से चंदौली तक जो निर्माणाधीन रेलवे की लाइन है. जिसे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कहा जाता है. कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि रेलवे लाइन पर लगे कॉपर का तार काट कर चोरी किया जा रहा है. इसी शिकायत पर टीम बनाकर जांच पड़ताल में मंगलवार की रात में एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद 10 बदमाशों को अन्य स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें-पत्नी गई मायके तो वियोग में लाइव वीडियो बनाते हुए फंदे पर लटका पति
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मवैया गुरुसंडी के पास मंगलवार के रात्रि में चेकिंग पुलिस चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया. इसके बाद मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई. जिससे वह गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया. जहां पूछताछ में उसने अपना नाम रवि बिंद और भागने साथी का नाम गोलू बिंद बताया. उसने बताया कि हम लोग रेलवे विभाग के कॉपर का तार चुराने का काम करते हैं. इसी के आधार पर पुलिस ने इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कुल 107 किलोग्राम कॉपर का तार और 50, 740 रुपये नगद, 5 देसी तमंचा, पांच कारतूस, 3 खोखा, एक बोलेरो गाड़ी, 3 मोबाइल और तार काटने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर : रेलवे विभाग के कॉपर का तार चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 11 चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर निर्माणाधीन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन में लगे कॉपर के तार को चुराकर महंगे दामों में बेचा करते थे. इस गिरोह में 25 हजार के इनामी बदमाश भी शामिल है, जो पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत प्रयागराज से चंदौली रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस रेलवे लाइन से कॉपर के लगे तारों को चुराया जा रहा था.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज से चंदौली तक जो निर्माणाधीन रेलवे की लाइन है. जिसे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कहा जाता है. कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि रेलवे लाइन पर लगे कॉपर का तार काट कर चोरी किया जा रहा है. इसी शिकायत पर टीम बनाकर जांच पड़ताल में मंगलवार की रात में एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद 10 बदमाशों को अन्य स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें-पत्नी गई मायके तो वियोग में लाइव वीडियो बनाते हुए फंदे पर लटका पति
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मवैया गुरुसंडी के पास मंगलवार के रात्रि में चेकिंग पुलिस चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया. इसके बाद मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई. जिससे वह गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया. जहां पूछताछ में उसने अपना नाम रवि बिंद और भागने साथी का नाम गोलू बिंद बताया. उसने बताया कि हम लोग रेलवे विभाग के कॉपर का तार चुराने का काम करते हैं. इसी के आधार पर पुलिस ने इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कुल 107 किलोग्राम कॉपर का तार और 50, 740 रुपये नगद, 5 देसी तमंचा, पांच कारतूस, 3 खोखा, एक बोलेरो गाड़ी, 3 मोबाइल और तार काटने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 3, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.