ETV Bharat / state

मिर्जापुर में बेहतर हुआ कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट - recovery rate of corona patients in mirzapur

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट में तेजी आई है. प्रदेश में जहां कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 60.30 प्रतिशत है तो वहीं जिले में यह दर 80 प्रतिशत से भी अधिक है. यहां अभी तक 42 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें से 35 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

recovery rate of corona patients in mirzapur
मिर्जापुर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट सबसे अधिक.
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. एक ओर जहां मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है तो वहीं मिर्जापुर जिले में राहत देने वाली बात यह है कि यहां कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है. अभी तक यहां 42 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें से 35 डिस्चार्ज हो चुके हैं.

जानकारी देते सीएमओ.

प्रदेश में जहां कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 60.30 प्रतिशत है, वहीं मिर्जापुर में यह 83 प्रतिशत है. सात कोरोना मरीज अभी बचे हुए हैं, जिनका सेम्फोर्ड स्कूल में बने कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है. खास बात यह है कि जनपद के पहले कोविड-19 अस्पताल विंध्याचल सीएचसी में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 100 प्रतिशत है. यहां पर कोरोना के 25 मरीज भर्ती थे, जहां सभी पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस चले गए हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि जनपद में कोरोना के 42 मरीज अभी तक मिले हैं, जिसमें से 35 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं 7 भर्ती मरीजों का सेम्फोर्ड कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में रिकवरी रेट करीब 83 प्रतिशत है. विंध्याचल सीएचसी पहला कोविड-19 अस्पताल है, जिसमें 25 मरीज भर्ती थे और सभी स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. यहां पर 100 प्रतिशत रिकवरी रेट रहा.

मिर्जापुर: घर लौटे मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, पलायन करने को फिर हैं मजबूर

सीएमओ ने बताया कि जो 7 मरीज बचे हुए हैं, वह भी स्वस्थ होकर जल्द ही घर चले जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिले में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. तीन मरीजों की मौत को संदिग्ध मानते हुए उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, लेकिन तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि इसके अलावा जनपद मंडल मुख्यालय होने के कारण यहां पर सोनभद्र, भदोही के भी मरीज भर्ती हैं. उनकी रिकवरी भी तेजी से हो रही है.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. एक ओर जहां मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है तो वहीं मिर्जापुर जिले में राहत देने वाली बात यह है कि यहां कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है. अभी तक यहां 42 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें से 35 डिस्चार्ज हो चुके हैं.

जानकारी देते सीएमओ.

प्रदेश में जहां कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 60.30 प्रतिशत है, वहीं मिर्जापुर में यह 83 प्रतिशत है. सात कोरोना मरीज अभी बचे हुए हैं, जिनका सेम्फोर्ड स्कूल में बने कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है. खास बात यह है कि जनपद के पहले कोविड-19 अस्पताल विंध्याचल सीएचसी में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 100 प्रतिशत है. यहां पर कोरोना के 25 मरीज भर्ती थे, जहां सभी पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस चले गए हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि जनपद में कोरोना के 42 मरीज अभी तक मिले हैं, जिसमें से 35 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं 7 भर्ती मरीजों का सेम्फोर्ड कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में रिकवरी रेट करीब 83 प्रतिशत है. विंध्याचल सीएचसी पहला कोविड-19 अस्पताल है, जिसमें 25 मरीज भर्ती थे और सभी स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. यहां पर 100 प्रतिशत रिकवरी रेट रहा.

मिर्जापुर: घर लौटे मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, पलायन करने को फिर हैं मजबूर

सीएमओ ने बताया कि जो 7 मरीज बचे हुए हैं, वह भी स्वस्थ होकर जल्द ही घर चले जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिले में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. तीन मरीजों की मौत को संदिग्ध मानते हुए उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, लेकिन तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि इसके अलावा जनपद मंडल मुख्यालय होने के कारण यहां पर सोनभद्र, भदोही के भी मरीज भर्ती हैं. उनकी रिकवरी भी तेजी से हो रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.