ETV Bharat / state

मिर्जापुर में इंसाफ के लिए एसपी की गाड़ी के आगे लेटी रेप पीड़ित - मिर्जापुर में क्राइम की ख़बर

मिर्जापुर में रेप पीड़ित ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाने पहुंची छात्रा ने एसपी अजय कुमार सिंह को जाते देखा तो उनकी गाड़ी के आगे ही लेट गई.

एसपी की गाड़ी के आगे लेटी रेप पीड़ित
एसपी की गाड़ी के आगे लेटी रेप पीड़ित
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 11:33 AM IST

मिर्जापुर: एसपी अजय कुमार सिंह से रेप पीड़ित छात्रा ने इंसाफ की गुहार लगाई है. एसपी कार्यालय पहुंची छात्रा ने जैसे ही एसपी की गाड़ी देखी उसी के सामने आकर लेट गई. जिसके बाद एसपी ने गाड़ी से नीचे उतरकर उससे बातचीत की. जिसमें उसने बताया कि 30 मई को लखनिया दरी में कुछ लोग उसे उठाकर ले गए और उसके साथ रेप किया. जिसकी फरियाद उसने संबंधित थाना जमालपुर में किया. लेकिन कोई सुनवाई न होने पर वो न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने आई है.

एसपी की गाड़ी के आगे लेटी छात्रा

इंसाफ न मिलने पर सोमवार को पीड़ित छात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जैसे ही वो एसपी की गाड़ी देखी उसके सामने आकर लेट गई. उसके साथ परिजन भी मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक की गाड़ी के सामने लेटने पर साथ चल रही पुलिस दौड़ पड़ी. थोड़ी देर रुकने के बाद खुद एसपी अजय कुमार सिंह गाड़ी से उतरकर उसके पास आये और बातचीत की. छात्रा ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर दुकान है. जिसे वो देर शाम बंदकर वापस घर लौट रही थी. 30 मई को रास्ते में बोलेरो से आये पांच लोगों ने उसे उठा लिया और लखनिया दरी लेकर गए. जहां सभी ने मिलकर गैंगरेप किया. आपबीती सुन पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. दबंग घरवालों को रोजाना धमकी दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला थाना विवेचना कर रही है. आप महिला थाना जाइए. लेकिन छात्रा ने कहा कि उसकी सुनवाई कोई नहीं कर रहा है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने उसे जांच का भरोसा दिया और कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी.

एसपी की गाड़ी के आगे लेटी रेप पीड़ित

इसे भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के गुर्गे तोता की 50 लाख की संपत्ति कुर्क

ये था पूरा मामला

जमालपुर इलाके की छात्रा ने 30 मई को पड़ोसियों पर आरोप लगाया था कि दुकान बंद कर देर शाम घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बोलेरो से पांच की संख्या में लोग पहुंचे और उसे उठा लिया. वे लोग उसे अपहरण कर लखनिया दरी ले गए. जहां सभी ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया. वे रातभर बेहोशी की हालत में पड़ी रही. सुबह होने पर ग्रामीणों की मदद से थाने पहुंची. जिसके बाद जमालपुर पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया. लेकिन आरोपियों को तीन दिन थाने में रखने के बाद बिना चालान किए छोड़ दिया. इंसाफ मिलता न देख उसने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है.

मिर्जापुर: एसपी अजय कुमार सिंह से रेप पीड़ित छात्रा ने इंसाफ की गुहार लगाई है. एसपी कार्यालय पहुंची छात्रा ने जैसे ही एसपी की गाड़ी देखी उसी के सामने आकर लेट गई. जिसके बाद एसपी ने गाड़ी से नीचे उतरकर उससे बातचीत की. जिसमें उसने बताया कि 30 मई को लखनिया दरी में कुछ लोग उसे उठाकर ले गए और उसके साथ रेप किया. जिसकी फरियाद उसने संबंधित थाना जमालपुर में किया. लेकिन कोई सुनवाई न होने पर वो न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने आई है.

एसपी की गाड़ी के आगे लेटी छात्रा

इंसाफ न मिलने पर सोमवार को पीड़ित छात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जैसे ही वो एसपी की गाड़ी देखी उसके सामने आकर लेट गई. उसके साथ परिजन भी मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक की गाड़ी के सामने लेटने पर साथ चल रही पुलिस दौड़ पड़ी. थोड़ी देर रुकने के बाद खुद एसपी अजय कुमार सिंह गाड़ी से उतरकर उसके पास आये और बातचीत की. छात्रा ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर दुकान है. जिसे वो देर शाम बंदकर वापस घर लौट रही थी. 30 मई को रास्ते में बोलेरो से आये पांच लोगों ने उसे उठा लिया और लखनिया दरी लेकर गए. जहां सभी ने मिलकर गैंगरेप किया. आपबीती सुन पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. दबंग घरवालों को रोजाना धमकी दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला थाना विवेचना कर रही है. आप महिला थाना जाइए. लेकिन छात्रा ने कहा कि उसकी सुनवाई कोई नहीं कर रहा है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने उसे जांच का भरोसा दिया और कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी.

एसपी की गाड़ी के आगे लेटी रेप पीड़ित

इसे भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के गुर्गे तोता की 50 लाख की संपत्ति कुर्क

ये था पूरा मामला

जमालपुर इलाके की छात्रा ने 30 मई को पड़ोसियों पर आरोप लगाया था कि दुकान बंद कर देर शाम घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बोलेरो से पांच की संख्या में लोग पहुंचे और उसे उठा लिया. वे लोग उसे अपहरण कर लखनिया दरी ले गए. जहां सभी ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया. वे रातभर बेहोशी की हालत में पड़ी रही. सुबह होने पर ग्रामीणों की मदद से थाने पहुंची. जिसके बाद जमालपुर पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया. लेकिन आरोपियों को तीन दिन थाने में रखने के बाद बिना चालान किए छोड़ दिया. इंसाफ मिलता न देख उसने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.