मिर्जापुर: मड़िहान विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमा शंकर सिंह पटेल को राज्यमंत्री बनाया गया है. लखनऊ में शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न होने के फौरन बाद अदलहाट के बीजेपी कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रमा शंकर सिंह पटेल को राज्यमंत्री बनाये जाने पर ढोल नगाड़े बजाये और मिठाई खिलाकर आतिशबाजी की.
- यूपी की योगी सरकार ने वुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया.
- जिसमें कुल 23 लोगों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गयी.
- रमाशंकर सिंह पटेल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
- रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर की मड़िहान विधानसभा सीट से विधायक हैं.
- मड़िहान विधानसभा सीट से पटेल कांग्रेस के दिग्गज नेता ललितेश पति त्रिपाठी को हराकर जीते थे.
- रमा शंकर सिंह पटेल को राज्यमंत्री बनाये जाने से विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार से यूपी बीजेपी में खुशी की लहर
योगी और मोदी की कार्यशैली से स्पष्ट कार्य करेंगे और अच्छे ढ़ंग से पूरे उत्तर प्रदेश में कार्य देखेंगे. रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बहुत कार्य किया है. विधायक जी सिर्फ 4-5 घंटे आवास पर रहते हैं हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ इलाके में दौरा करते रहते हैं.
-संजय श्रीवास्तव, बीजेपी कार्यकर्ता