मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीनों कृषि कानून वापस लेने के फैसले के एक दिन बाद मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर (Maa Vindhyavasini Shaktipeeth Mandir Vindhyachal) का दर्शन करने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे. उन्होने मां विंध्यवासिनी का पूजा की और देश की प्रगति व लोगों के जीवन में खुशहाली की कामना की.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने कृषि नीति के तहत तीनों बिल वापस लिए जाने पर केंद्र सरकार का सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा कि किसानों को लग रहा था कि बिल उनके विरोध में है. केन्द्र सरकार ने इस पर विचार किया और किसानों की मंशा के अनुसार इसे वापस लिया.
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में शनिवार को पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मां विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा करने के बाद गंगा मां के दर्शन किए और निर्माणाधीन कॉरिडोर को भी देखा. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुभव किया कि भले ही कृषि कानून किसानों के हित में हों. उसे लेकर किसान विरोध में आंदोलन कर रहे थे. इस पर विचार करने और किसानों को समझाने के बाद भी आंदोलन जारी रहने पर बिल वापस लिया गया.
ये भी पढ़ें- प्रियंका के बाद वरुण गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, किसानों की मांगें मानने और गृह राज्यमंत्री पर कार्रवाई की मांग की
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि शालीनता पूर्वक बिल को वापस लिया जाना, एक सराहनीय कदम है. देश में प्रगति की स्थिति और अग्रसर हो. देश में कोरोना और महामारी का समापन हो. आम आदमी खुशहाली से जीवन गुजारे. यह कामना माता विंध्यवासिनी से की. मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद कलराज मिश्र भदोही के लिए रवाना हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप